महाराष्ट्र

नागपुर दंगे : मास्टरमाइंड फहीम खान सहित 6 पर देशद्रोह का केस, 50 आरोपियों के खिलाफ FIR, 230 भड़काऊ पोस्ट हुई थीं वायरल

नागपुर दंगों के मास्टरमाइंड फहीम खान समेत 6 लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज, 50 आरोपियों के खिलाफ FIR, सोशल मीडिया से 230 भड़काऊ पोस्ट हटाए गए। कर्फ्यू के बीच कुछ इलाकों में मिली आंशिक छूट

Published by
WEB DESK

नागपुर, (हि.स.) । नागपुर दंगों के मास्टरमाइंड फहीम खान सहित 6 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। अब तक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक, एक्स और यू-ट्यूब से करीब 230 पोस्ट की पहचान की गई है। इस मामले में 50 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और कुल 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं। शहर के 11 स्थानों पर लगाए गये कर्फ्यू में से छह स्थानों पर गुरुवार को आंशिक ढील दी गई है।

साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त लोहित मतानी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि नागपुर में फिर से हिंसा भड़काने के लिए बेहद खतरनाक और भड़काऊ पोस्ट प्रसारित करने के आरोप में फहीम खान सहित 6 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। बतौर डीसीपी मतानी फहीम खान समेत अन्य आरोपितों ने भड़काऊ टिप्पणियों के साथ दंगों के वीडियो वायरल करके हिंसा भड़काई। मतानी ने कहा कि 17 मार्च से अब तक फेसबुक, एक्स और यू-ट्यूब से करीब 230 पोस्ट की पहचान की गई है। इनमें से कुछ वीडियो भी शामिल हैं। इस मामले में 50 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और कुल 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं।

मतानी ने बताया कि दंगों के बाद फेसबुक, एक्स और यू-ट्यूब से दोनों तरफ प्रसारित 50 फीसदी पोस्ट हटा दी गईं। पोस्ट और वीडियो हटाने के लिए व्हाट्सएप और गूगल को पत्र लिखा गया है। बतौर मतानी फहीम खान ने अपना मोबाइल फोन गणेशपेठ पुलिस को दे दिया है। हम उसका मोबाइल फोन जब्त कर उसकी जांच करेंगे। इस मामले में बीएनएस की धारा 192, 196, 353 1(बी), 353 1(सी) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दंगों के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने नागपुर के कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामवाड़ा, यशोधरा नगर, कपिल नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया था। अब समीक्षा के बाद पुलिस आयुक्त ने नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू पूरी तरह हटा लिया। लकड़गंज, पचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, इमामवाड़ा और यशोधरा नगर ठाणे क्षेत्रों में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक कर्फ्यू में ढील दी गई। इसके बाद कर्फ्यू फिर से लागू किया गया। कोतवाली, गणेशपेठ और तहसील क्षेत्र में अगले आदेश तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

Share
Leave a Comment