देहरादून। चारधाम यात्रा के लिए 20 मार्च से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। इस बार पंजीकरण के लिए आधार नंबर को अनिवार्य किया गया है। 30 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू होगी। इसके लिए आज से ही रिजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
सुविधा: तीर्थयात्री registrationandtouristcare.uk.gov.in पर करा सकते हैं पंजीकरण शुरू होगा। जबकि दो मई को केदारनाथ धाम और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे।
सचिव, पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया, आधार आधारित ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन पंजीकरण के बाद धाम पहुंचने पर श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए टोकन दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि टोकन में दिए गए समय के अनुसार, श्रद्धालु आसानी से दर्शन कर सकेंगे। तीर्थयात्री registrationandtourist-care.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। वहीं यात्रा शुरू होने पर ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था भी की जाएगी।
टिप्पणियाँ