विश्व

गाजा पर इजराइल का कहर : भीषण बमबारी से थर्राया हमास, 326 की मौत, 440 घायल, बीच में कूदा चीन

इजराइल ने गाजा पर हमास ठिकानों को निशाना बनाकर 6 घंटे तक की बमबारी, 326 मरे, 440 घायल। अस्पताल भरे, बंधकों के परिवार चिंतित। क्या खत्म होगा युद्धविराम?

Published by
WEB DESK

गाजा पट्टी (हि.स.) । इजराइल ने मंगलवार तड़के गाजा पर किए गए आक्रमण में आतंकवादी समूह हमास के ठिकानों और दहशतगर्दों को निशाना बनाया। इजराइल के सुरक्षा बलों ने करीब छह घंटे तक भीषण बमबारी की है। इस हमले में कम से कम 326 लोगों की मौत हो गई। बमबारी से तमाम घर जमींदोज हो गए हैं। मलबे में दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है। इजराइल ने लक्षित क्षेत्र के नागरिकों को तत्काल अन्यत्र जाने की चेतावनी दी है।

440 से अधिक लोग घायल

सीएनएन न्यूज चैनल की खबर के अनुसार फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दावा किया है कि गाजा पर इजराइल के भीषण हमले में कम से कम 326 लोगों की जान चली गई। अभी भी तमाम लोग मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं। मंत्रालय का कहना है कि हमले में 440 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इनमें से कुछ की स्थिति बहुत गंभीर हैं।

बंधकों के परिवार चिंतित, नेतन्याहू से मिलने की मांग

इस आक्रमण ने इजराइली बंधकों के परिवारों की चिंता बढ़ा दी है। परिवार के सदस्यों ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अन्य अधिकारियों से मिलने की मांग की है। बंधकों और लापता परिवारों के फोरम ने कहा कि प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री यह गारंटी दें कि हमास बंधकों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। इससे पहले सात अक्टूबर, 2023 को हमास ने कुल 251 लोगों को इजराइल से अगवा किया था। इजराइली सरकारी प्रेस कार्यालय के अनुसार, गाजा में बचे 59 बंधकों में से आधे से भी कम जीवित हैं।

आईडीएफ की बड़े आक्रमण की घोषणा

इजराइली सेना ने गाजा में बड़े आक्रमण की घोषणा की है और कई इलाकों में नागरिकों को बाहर निकलने का आदेश दिया है। इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के अरबी भाषा के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने एक्स पर एक पोस्ट में यह आदेश दिया है। पोस्ट में गाजा का एक नक्शा भी दिखाया गया था, जिसमें एन्क्लेव के इलाकों के बड़े हिस्से को लाल रंग से रंगा गया है। उन्होंने निवासियों से पश्चिमी गाजा शहर और खान यूनिस में आश्रयों में जाने का आग्रह किया है।

चीन ने जताई चिंता

चीन के विदेश मंत्रालय ने गाजा पर व्यापक और घातक इजराइली हवाई हमले पर चिंता व्यक्त की है। बीजिंग ने इजराइल और हमास के बीच युद्धविराम की वापसी का आह्वान किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चीन मौजूदा स्थिति को लेकर बेहद चिंतित है।

अस्पतालों में नहीं बची जगह

गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल के मोहम्मद अबू सल्मिया ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हमारे अस्पताल घायलों की बढ़ती संख्या को समायोजित करने में असमर्थ हैं। ऑपरेटिंग रूम पूरी तरह से भरे हुए हैं और घायलों को बिस्तर नहीं मिल पा रहा है। इस हमले ने पहले से ही दवाओं और चिकित्सा उपकरणों की भारी कमी से जूझ रही स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को झटका दिया है। एक अन्य अस्पताल की डॉक्टर ने कहा कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News