उत्तराखंड

उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ एक्शन जारी: पौड़ी में एक और मदरसा सील, अब तक 53 पर ताला

यह मदरसा पौड़ी जिले के ग्रास्टनगंज स्थित मस्जिद में अवैध रूप से चलाया जा रहा था, जहां नियमों और कानूनों की अनदेखी करते हुए इसे चोरी-छिपे संचालित किया जा रहा था।

Published by
दिनेश मानसेरा

देहरादून: देवभूमि में अवैध मदरसों को सील करने की कारवाई का अभियान तेज हो गया है, पौड़ी जिले में एक अवैध मदरसा सील किया गया है, अब तक राज्य में कुल 53 अवैध मदरसे सील किए गए है।

सीएम धामी के स्पष्ट निर्देशों पर सम्पूर्ण उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है। पहले देहरादून और ऊधम सिंह नगर में की गई कार्रवाई के बाद अब प्रशासन ने पौड़ी जिले में भी एक अवैध मदरसे को सील कर दिया है।

यह मदरसा पौड़ी जिले के ग्रास्टनगंज स्थित मस्जिद में अवैध रूप से चलाया जा रहा था, जहां नियमों और कानूनों की अनदेखी करते हुए इसे चोरी-छिपे संचालित किया जा रहा था। इस पर पौड़ी जिला प्रशासन ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए मदरसे को सील कर दिया।

इसे भी पढ़ें: विक्रम संवत, तिथियों का उल्लेख हर शिलापट और सरकारी गजट में हो, सनातन धर्म और परंपरा से जुड़ा सीएम धामी का बड़ा निर्देश

यह कार्रवाई साफ संदेश देती है कि उत्तराखंड में अब कहीं भी, चाहे वह पहाड़ हो या मैदान, अवैध रूप से मदरसों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। जहां भी इस तरह के अवैध मदरसे चल रहे होंगे, वहां तुरंत ताला जड़ने की कार्रवाई की जाएगी।
सीएम धामी के निर्देशों पर प्रदेशभर में मदरसों की चेकिंग तेज कर दी गई है।

जहां भी किसी मदरसे के अवैध रूप से संचालित होने की जानकारी मिलती है, प्रशासन तुरंत उस पर कार्रवाई कर उसे सील कर रहा है। इस सख्त कदम से यह सिद्ध हो रहा है कि राज्य सरकार ने अवैध गतिविधियों के खिलाफ अपनी नीयत को स्पष्ट कर दिया है, और अब किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share
Leave a Comment

Recent News