कार्यक्रम में प्रस्तुति देते दिव्यांग कलाकार
दिल्ली में दिव्यांग कला महोत्सव
दिव्यांग कला महोत्सव, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान,
गत 8 मार्च को दिल्ली में दिव्यांग कला महोत्सव आयोजित हुआ। इसका आयोजन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल यानी ‘सक्षम’ एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शारीरिक दिव्यांगजन संस्थान ने किया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। फिर श्रवण बाधिता बालिका कुमारी आव्या ने ‘गणनायकाय..’ गीत पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्वेता बंसल ने मानवता पूर्ण व्यवहार की प्रेरणा दी।
विशिष्ट अतिथि डॉ. शरणजीत कौर ने दिव्यांगता के क्षेत्र में हो रहे सेवा कार्यों का उल्लेख करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम में हरीश चंद्र ममगाई को दिव्यांग कला रत्न सम्मान प्रदान किया गया। इसमें 11,000 रु. की राशि एवं प्रशस्ति पत्र, प्रमाणपत्र के साथ प्रतीक चिन्ह दिया गया।
सक्षम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दयाल सिंह पंवार ने कला आयाम के कार्यों की जानकारी दी। द्वितीय सत्र ‘दिव्यांगता-विषयक लघु फिल्म निर्माण प्रतिस्पर्धा’ पर केंद्रित रहा। प्रतिस्पर्धा के लिए कुल 14 फिल्में आईं, जिनमें से 10 फिल्में दिखाई गईं।
सक्षम स्वरांजलि द्वारा सरस्वती वंदना के साथ समापन सत्र प्रारंभ हुआ। इसके मुख्य अतिथि थे सांसद मनोज तिवारी। उन्होंने प्रतिस्पर्धा में विजित बच्चों को पुरस्कृत किया। प्रथम पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘वॉकी टॉकी’-30,000 रु., द्वितीय पुरस्कार फिल्म ‘संवेदना के आईने में’-25,000 रु. एवं तृतीय पुरस्कार फिल्म ‘दृष्टिकोण’ -20,000 रु. को मिला।
Leave a Comment