गत 6 मार्च को नई दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की जामिया इकाई द्वारा एक शानदार होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हिंदू और मुस्लिम छात्रों के साथ-साथ संस्थान के प्राध्यापकों ने भी भाग लेकर आपसी सौहार्द तथा भाईचारे का संदेश दिया।
छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों ने मिलकर होली के गीत गाए, पारंपरिक मिठाइयों का आनंद लिया तथा रंग-गुलाल के साथ एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना को उजागर किया। अभाविप की जामिया इकाई के अध्यक्ष नासिर खुर्शीद ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास है कि जामिया के भीतर एक सकारात्मक माहौल बने, जहां सभी छात्र-छात्राएं और हमारे समर्पित प्राध्यापक एक-दूसरे के त्योहारों में सहभागी होकर भारतीय संस्कृति की विविधता को आत्मसात करें। यह आयोजन इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
अभाविप जामिया इकाई के मंत्री अंकित चौहान ने कहा, ‘‘होली सिर्फ रंगों का पर्व नहीं, बल्कि भाईचारे और एकता का प्रतीक है। आज के इस आयोजन में हमारे छात्रों के साथ-साथ प्राध्यापकों की उपस्थिति ने यह सिद्ध कर दिया कि हम सब मिलकर ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना को अपनाते हैं।’’ यह आयोजन विविधता में एकता के संदेश को पुन: स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ, जिसमें छात्रों और प्राध्यापकों ने मिलकर भारतीय सांस्कृतिक विरासत की जीवंतता को दर्शाया।
टिप्पणियाँ