हरियाणा

हरियाणा: भाजपा की प्रचंड जीत, 10 में से 9 निगमाें में खिला कमल, 5 परिषद व 8 नगर पालिकाओं में भी BJP जीती

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़े गए शहरी निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों ने कांग्रेस उम्मीदवारों को हराकर नगर निगमों और नगर परिषदों में कमल का फूल खिलाया है

Published by
WEB DESK

चंडीगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। हरियाणा शहरी निकाय चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया है। प्रदेश के दस में से नौ नगर निगमों में भाजपा ने जीत का परचम लहराया है। मानेसर नगर निगम में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ इंदरजीत यादव ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में लड़े गए शहरी निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों ने कांग्रेस उम्मीदवारों को हराकर नगर निगमों और नगर परिषदों में कमल का फूल खिलाया है। पिछले साल 12 मार्च को ही नायब सैनी ने प्रदेश में बतौर मुख्यमंत्री कमान संभाली थी। राज्य के किसी भी शहरी निकाय में कांग्रेस जीत के करीब तक भी नहीं पहुंच पाई। पांचों नगर परिषदों पर भी भाजपा का कब्जा रहा। 23 नगर पालिकाओं में आठ उम्मीदवार भाजपा के जीते, जबकि 15 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।

राज्य के फरीदाबाद में प्रवीण बत्रा जोशी तीन लाख 16 हजार 852 मतों से चुनाव जीती हैं, जो कि सबसे बड़ी जीत का अंतर है। पहले यह रिकार्ड गाजियाबाद की भाजपा की मेयर सुनीता दयाल के नाम था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रभाव वाले रोहतक नगर निगम में भाजपा के राम अवतार चुनाव जीते हैं। कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा यहां अपनी पार्टी के सूरजमल किलोई को चुनाव नहीं जितवा सके।

जनता के आशीर्वाद से हमारी सरकार की नीतियों को बल मिला: नायब सैनी

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद विधानसभा में कहा कि लोकसभा और विधानसभा के बाद शहरी निकाय चुनाव में हरियाणा की जनता ने ट्रिपल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व पर अपनी मुहर लगाई है। मैं हरियाणा की जनता का दिल से धन्यवाद करता हूं। चुनाव आयोग और सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारी ट्रिपल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विकसित भारत’ के विजन को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी। सबसे बड़ी बधाई प्रदेश के जन-जन और बीजेपी के तमाम कार्यकर्ताओं को है, जिनकी मेहनत और लोगों के आशीर्वाद से ट्रिपल इंजन की सरकार बनी है।

नगर निगमः विजेता उम्मीदवार – पराजित उम्मीदवार – जीत का अंतर

अंबालाः सैलजा सचदेवा – अमीषा चावला – 020487

फरीदाबादः प्रवीन जोशी – लता रानी – 316852

गुरुग्रामः राज रानी – सीमा पाहुजा – 179485

मानेसरः इंद्रजीत यादव – सुंदर लाल सरपंच – 002293

यमुनानगरः सुमन बहमनी – किरणा देवी – 063266

सोनीपतः राजीव जैन – कमल दीवान – 034749

रोहतकः राव अवतार – सूरजमल किलोई- 045198

हिसारः प्रवीण पोपली- कृष्ण टीटू सिंगला- 064456

करनालः रेणु बाला गुप्ता – मनोज वधवा – 025359

पानीपतः कोमल सैनी – सविता संजय गर्ग – 123170

 

नगर परिषदः विजेता उम्मीदवार – पराजित उम्मीदवार – जीत का अंतर

अंबालाः सदर स्वर्ण कौर – मनदीप कौर बबयाल – 26923

पटौदीः प्रवीण ठाकरिया – राजरानी सुधीर चौधरी – 01891

थानेसरः माफी देवी – सुनीता कुमारी – 32577

सिरसाः शांति स्वरूप – जसविंंद्र कौर – 12379

सोहनाः प्रीति ललिता – 04504

Share
Leave a Comment