मद्रास यूनिवर्सिटी में ईसाइयत के प्रसार को लेकर होने वाला था आयोजन
यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास ने 14 मार्च को आयोजित होने वाले विवादास्पद आयोजन को रद कर दिया है। इस आयोजन को लेकर सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों तक में बहुत गुस्सा था। इस यूनिवर्सिटी में एन्शिएंट हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी विभाग ने 14 मार्च को एक व्याख्यान का आयोजन किया था।
व्याख्यान का विषय था “’How to spread Christianity in India’ and ‘Why need this margam” अर्थात भारत में ईसाइयत को कैसे फैलाया जाए और क्यों इस मार्ग की आवश्यकता है। इन लेक्चर के लिए के शिवा कुमार को आमंत्रित किया गया था। शिवा कुमार पेशे से इंजीनियर हैं।
शुक्रवार को इस आयोजन का आमंत्रण वायरल हुआ। लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ था कि किसी भी यूनिवर्सिटी का कोई भी विभाग ऐसा आयोजन करवा सकता है? सोशल मीडिया पर वे आवाज उठा रहे थे।
डॉ. एसजी सूर्या ने एक्स पर प्रश्न किया कि “मद्रास विश्वविद्यालय में सुब्रमण्य अय्यर एंडॉमेंट व्याख्यान, “भारत में ईसाई धर्म का प्रसार कैसे करें!” विषय पर ‘शिव’ कुमार द्वारा!
कट्टरपंथ? कट्टरवाद? आखिर यह क्या है?”
लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था कि क्या कोई शैक्षणिक संस्थान इस प्रकार के व्याख्यानों का अड्डा बन सकता है? और वह भी सरकारी यूनिवर्सिटी? यह कल्पना से परे था। सोशल मीडिया पर इसका विरोध लगातार तेज होता गया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने कई और चौंकाने वाले तथ्य रखे। डॉ. एसजी सूर्या ने कार्यक्रम का आयोजन करने वाले विभागाध्यक्ष के विषय में लिखा कि इस ईसाइयत को फैलाने वाले आयोजन के पीछे दिमाग उन्हीं का है, मगर यह भी सच है कि उन पर यौन शोषण के भी आरोप लग चुके हैं। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कई लिंक्स भी दिए।
यूनिवर्सिटी ने कहने के लिए कई जांच समितियां बनाईं हैं, मगर उनका नतीजा आज तक नहीं पता।
हालांकि इस आयोजन पर बढ़ते विवाद को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने आयोजन को रद्द कर दिया है। यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के रजिस्ट्रार ने तमिलनाडु के राज्यपाल को पत्र में लिखा कि आयोजन कराने वाले विभाग ने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से इस आयोजन की अनुमति नहीं ली थी। इसलिए संबंधित व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से इसे रद्द करने का निर्देश दिया गया है।
हालांकि यह आयोजन रद हुआ है, परंतु लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। वे कह रहे हैं कि कम से कम उन सभी लोगों के नाम सामने आने चाहिए, जिन्होनें यह विषय चुना और आयोजन कराने का विचार किया।
Leave a Comment