उत्तर प्रदेश

17 साल तक छिपे रहे बांग्लादेशी घुसपैठिये, अलीगढ़ में परिवार सहित शिकंजे में!

यूपी के अलीगढ़ से महिला समेत 4 बांग्लादेशी घुसपैठिये गिरफ्तार, 17 साल बाद खुला राज, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Published by
WEB DESK

लखनऊ, 10 मार्च 2025 (हि.स.)। अलीगढ़ में चार बांग्लादेशी घुसपैठिये पकड़े गए हैं। जिले की टप्पल पुलिस ने जट्टारी चौकी अंतर्गत नई बस्ती से एक महिला समेत चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। ये लोग एक ही परिवार के हैं और 17 साल से यहां पर अवैध रूप से रह रहे थे।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अमृत जैन ने सोमवार को बताया कि मूल रूप से बांग्लादेश के बागडंडा निवासी मकसूद खान उसकी पत्नी साहिना, बेटे मोहम्मद तौफीक, मोहम्मद साबिर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन लोगों ने स्वीकार किया कि वे जट्टारी स्थित नया बस्ती में अवैध रूप से रह रहे थे।

पुलिस के मुताबिक 17 साल पहले वर्ष 2008 में ये बांग्लादेशी घुसपैठिये आगरा रेलवे स्टेशन से सियालदह ट्रेन से बेना पुल बॉर्डर होते हुए बस से अलीगढ़ पहुंचे थे। वे कबाड़ बीनने का काम कर रहे थे। नई बस्ती के पते से उन्होंने अपने बेटों के आधार कार्ड बनवाए और तीन मोबाइल सिम भी खरीदे। पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।

panchjanya news ये भी पढ़ें – क्या आधार-मतदाता पहचान पत्र ही नागरिकता का प्रमाण ? ये तो बांग्लादेशी घुसपैठियों के पास भी है, हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी

Share
Leave a Comment