खेल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 : भारत ने न्यूजीलैंड को हराया, 25 साल का बदला हुआ पूरा, 12 साल बाद जीता तीसरा खिताब

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। रोहित शर्मा की 76 रनों की पारी से 25 साल पुराना हिसाब बराबर, तीसरा खिताब जीता।

Published by
SHIVAM DIXIT

दुबई । भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार यह प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 12 साल के सूखे को खत्म किया और 25 साल पहले न्यूजीलैंड से मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में “वंदे मातरम्” की गूँज के बीच भारत ने 252 रनों के लक्ष्य को 49 ओवर में 254/6 बनाकर हासिल किया। कप्तान रोहित शर्मा (76), अक्षर पटेल (29), श्रेयस अय्यर (48), और केएल राहुल (नाबाद 34) इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे।

न्यूजीलैंड की पारी : मिचेल और ब्रेसवेल का दम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने कप्तान मिचेल सैंटनर के फैसले को सही साबित करते हुए 50 ओवर में 251/7 का स्कोर बनाया। विल यंग (15) और रचीन रवींद्र (37) ने पहले विकेट के लिए 8 ओवर में 57 रन जोड़कर आक्रामक शुरुआत दी। रचीन काउंटर अटैक के मूड में थे, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने यंग को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कुलदीप यादव ने रचीन और केन विलियमसन (8) को बैक-टू-बैक आउट कर कीवी टीम को 18 रन के भीतर 3 झटके दिए। मिडिल ऑर्डर में डेरिल मिचेल (63) को ग्लेन फिलिप्स (34) और फिर माइकल ब्रेसवेल (नाबाद 53) का साथ मिला, जिससे टीम 251 तक पहुँची। भारत के लिए कुलदीप और वरुण ने 2-2, जबकि शमी और जडेजा ने 1-1 विकेट लिया।

भारत की शुरुआत शानदार, फिर आए ट्विस्ट

252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को रोहित शर्मा (76) और शुभमन गिल (31) ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने 19 ओवर में 105 रन जोड़े। रोहित ने अपने हिटमैन अंदाज में अर्धशतक जड़ा, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने अविश्वसनीय कैच लेकर गिल को आउट किया। इसके तुरंत बाद माइकल ब्रेसवेल ने विराट कोहली (1) को ऑफ स्पिन पर बोल्ड कर दिया। कीवी स्पिनरों ने शिकंजा कसा और रोहित भी रचीन रवींद्र का शिकार बन गए। 105/1 से 122/3 पर पहुँचकर भारत बैकफुट पर चली गई।

अक्षर-श्रेयस की साझेदारी, राहुल-जडेजा ने लगाई मुहर

मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल (29) और श्रेयस अय्यर (48) ने 61 रनों की साझेदारी कर भारत को पटरी पर लाया। रन रेट 6 के आसपास था, लेकिन दोनों के आउट होने से भारत 203/5 पर फिर दबाव में आ गया। यहाँ से हार्दिक पंड्या (18) और केएल राहुल (नाबाद 34) ने 38 रन जोड़े। सिंगल-डबल के साथ बड़े शॉट्स का सही मिश्रण रखते हुए दोनों ने रन रेट को नियंत्रण में रखा। हार्दिक के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा (नाबाद 9) ने राहुल के साथ मिलकर भारत को फिनिशिंग लाइन पार कराई। जडेजा ने विजयी चौका जड़ा।

“टीम का जज्बा जीता”: रोहित शर्मा

मैच के बाद रोहित ने कहा, “यह जीत आसान नहीं थी। न्यूजीलैंड ने कड़ा मुकाबला दिया, लेकिन हमारी टीम ने हर मोड़ पर जज्बा दिखाया। यह 140 करोड़ भारतीयों के लिए है। वहीं न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर ने कहा, “हमने अच्छा स्कोर बनाया, लेकिन भारत ने शानदार खेल दिखाया।”

25 साल पुराना हिसाब बराबर

यह जीत 2000 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार का बदला भी थी, जब कीवी टीम ने भारत को हराया था। अब 25 साल बाद भारत ने हिसाब चुकता कर दिया। यह तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी खिताब (2002, 2013, 2025) भारत के क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम पल बन गया।

जश्न का माहौल

जीत के बाद दुबई में फैंस ने स्टेडियम को तिरंगे से रंग दिया। भारत में रातभर जश्न चला और सोशल मीडिया पर #CT2025 और #IndiaChampions ट्रेंड करने लगे।

Share
Leave a Comment

Recent News