मनोरंजन

शाहरुख, अजय देवगन और टाइगर पर केस : केसर का दम या गुटखे का धोखा?

जयपुर के जिला उपभोक्ता आयोग ने शाहरुख, अजय और टाइगर श्राॅफ को विमल गुटखे के भ्रामक 'केसर का दम' विज्ञापन के लिए नोटिस भेजा। 19 मार्च को तलब। पूरी खबर पढें!

Published by
WEB DESK

जयपुर, 7 मार्च 2025 (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्राॅफ विमल गुटखे को विज्ञापन को लेकर फंस गए हैं। दाने दाने में केसर का दम कहकर विमल गुटखे का दुष्प्रचार करने की बात पर इन तीनों पर केस किया गया था। अब जिला उपभोक्ता आयोग ने शाहरुख, अजय देवगन और टाइगर श्राॅफ को नोटिस जारी किया है। आयोग ने विमल गुटखा के निर्माता जेबी इंडस्ट्रीज को भी नोटिस दिया है। इन सभी को 19 मार्च को तलब किया गया है।

केसर का दम बताकर भ्रामक विज्ञापन

जिला उपभोक्ता आयोग द्वितीय ने विमल गुटखे के दाने-दाने में केसर का दम बताकर इसका भ्रामक विज्ञापन करने के मामले में फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ सहित विमल गुटखा ब्रांड के निर्माता जेबी इंडस्ट्रीज के चेयरमैन को नोटिस जारी किया। आयोग अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीणा और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश योगेन्द्र सिंह बडियाल के परिवाद पर सुनवाई करते हुए दिए।

केसर की कीमत चार लाख रुपये प्रति किलो

परिवाद में कहा गया कि जेबी इंडस्ट्रीज विमल गुटखे का निर्माण कर उसे देशभर में विक्रय करने के लिए सप्लाई करती है। शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्राॅफ इसकी बिक्री बढाने के लिए इसका विज्ञापन करते हैं। विज्ञापन में बताया जाता है कि इसमें केसर का मिश्रण है। जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब चार लाख रुपए प्रति किलोग्राम है और यह गुटखा पांच रुपए में आता है।

केसर की सुगंध भी नहीं डाल सकते

ऐसे में इसमें केसर मिलाना तो दूर उसकी सुगंध भी नहीं डाली जा सकती। यह भ्रामक विज्ञापन इसलिए दिखाया जाता है कि अधिक से अधिक लोग ज्यादा से ज्यादा यह गुटखा खरीदें और इसके निर्माता को लाभ मिले।

कंपनी को करोड़ों का फायदा, आम जन को नुकसान

परिवाद में बताया गया कि इन अभिनेताओं द्वारा इस पान मसाले में दाने-दाने में केसर का दम दिखाकर दुष्प्रचार किया जा रहा है। जिससे एक ओर निर्माता कंपनी करोड़ों रुपए का व्यापार कर रही है और दूसरी ओर आमजन हानिकारक और स्वास्थ्य के लिए घातक गुटखे का सेवन कर कैंसर जैसी बीमारी को न्यौता दे रहे हैं।

विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग

यह गुटखा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और इसकी जानकारी निर्माता कंपनी को भी है। ऐसे में वह जानबूझकर आमजन को भ्रमित करने के लिए इसे केसरयुक्त बताकर विज्ञापन कर रही है। ऐसे में इसके विज्ञापन पर रोक लगाई जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए आयोग ने तीनों अभिनेताओं सहित निर्माता कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

Share
Leave a Comment