रमजान का महीना शुरू होते ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेशों की बाढ़ आ गई है। इन संदेशों में मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की जा रही है कि वे रमजान के दौरान केवल मुस्लिम दुकानदारों से ही खरीदारी करें। हालाँकि भोपाल के कई मुस्लिम समाज के लोगों ने इसे गलत बताया है।
सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप और एक्स पूर्व में (ट्विटर) के जरिए संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है- “मुस्लिम भाइयों और बहनों से मेरी विनती है कि वे इफ्तार का सामान केवल अपने समुदाय के लोगों से ही खरीदें। गलती से भी किसी गैर-मुस्लिम की दुकान या ठेले से इफ्तार के लिए कुछ न लें, क्योंकि वे नफरत के चलते कुछ भी मिला सकते हैं। रमजान के लिए आवश्यक वस्तुएं केवल अपने समुदाय के व्यापारियों से ही खरीदें और त्योहार अपने लोगों के साथ मनाएं।”
एक्स पर तन्वीर नामक व्यक्ति ने लिखा— “मैं अपने सभी मुस्लिम भाइयों-बहनों से अपील करता हूँ कि वे रमजान के दौरान सिर्फ मुस्लिम दुकानों से ही खरीदारी करें।” वहीं, एक अन्य व्यक्ति अली सोहराब ने लिखा- “इफ्तार की खरीदारी अपनों से करें और त्योहार अपने लोगों के साथ ही मनाएँ।” कुछ लोग इसे एक अभियान के रूप में चला रहे हैं, जिसमें मुस्लिम समुदाय के लोगों से केवल मुस्लिम दुकानदारों से ही खरीदारी करने की अपील की जा रही है।

टिप्पणियाँ