पंजाब

भारी सुरक्षा, बुलेट प्रूफ गाड़ी भयंकर लाव लश्कर : पंजाब में केजरीवाल का काफिला देख भड़के लोग, कहा- आम आदमी की…

अरविंद केजरीवाल 10 दिन की विपश्यना के लिए पंजाब पहुंचे, लेकिन 50 गाड़ियों, 100 कमांडो और बुलेटप्रूफ काफिले के साथ। जनता सवाल उठा रही है कि अब जब वे किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं, तो पंजाब सरकार क्यों टैक्स का पैसा बर्बाद कर रही है? जानें पूरा विवाद!..

Published by
SHIVAM DIXIT

चंडीगढ़ । दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी सादगी नहीं, बल्कि भारी-भरकम सुरक्षा काफिला और वीआईपी ट्रीटमेंट है। बुधवार से 10 दिनों के लिए पंजाब के होशियारपुर जिले के आनंदगढ़ में धम्म-धज विपश्यना योग केंद्र में ध्यान करने पहुंचे केजरीवाल के काफिले ने सबको हैरान कर दिया। 50 गाड़ियों, 100 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी, बुलेटप्रूफ लैंड क्रूजर, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड के साथ पहुंचे केजरीवाल पर सवाल उठ रहे हैं कि अब जब वे किसी संवैधानिक पद पर नहीं हैं, तो पंजाब सरकार आम लोगों की गाढ़ी कमाई से आए टैक्स के पैसों को इस तरह क्यों बर्बाद कर रही है? अरविंद केजरीवाल के विपश्यना योग केंद्र में जा रहे काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।

केजरीवाल 05 मार्च से 15 मार्च तक विपश्यना सत्र में हिस्सा लेंगे। पहले भी वे इस केंद्र में ध्यान के लिए आते रहे हैं, लेकिन इस बार उनका भव्य काफिला चर्चा का केंद्र बन गया। दिल्ली में 9 साल तक सत्ता में रहने के बाद हाल ही में विधानसभा चुनाव में भाजपा से मिली करारी हार के बाद केजरीवाल ने सार्वजनिक मंचों से दूरी बना ली थी। अब पंजाब में उनके इस दौरे और भारी सुरक्षा को लेकर राज्यसभा में जाने की अटकलों ने जोर पकड़ लिया है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिना किसी संवैधानिक पद के भी उनके लिए इतने संसाधन क्यों जुटाए जा रहे हैं..?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रही काफिले की वीडियो के साथ आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तंज कसते हुए लिखा, “जिस पंजाब की जनता ने इतना प्यार दिया, उससे इतना डर लगता है केजरीवाल जी को..? सारी दुनिया को वीआईपी कल्चर पर टोकने वाले आज खुद डोनाल्ड ट्रम्प से बड़ा सुरक्षा घेरा लेकर घूम रहे हैं। कैसे पंजाब जैसे सूबे को अपने ऐश-ओ-आराम का जरिया बना लिया!”

वहीं, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी केजरीवाल को आड़े हाथों लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “ऐसी विपश्यना का क्या फायदा, जहां सादगी और आत्मचिंतन की जगह 50 गाड़ियों का काफिला, अहंकार और दिखावा हो? करोड़ों की लैंड क्रूजर,  एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड के साथ शांति लेने गए हैं। यह नकली सादगी एक और नौटंकी है। जनता सब देख रही है!”

यह खबर तेजी से वायरल हो रही है, क्योंकि लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब केजरीवाल अब न मुख्यमंत्री हैं, न विधायक, और ना ही अब किसी संवैधानिक पद पर है, तो फिर पंजाब सरकार जनता के करोड़ों रुपये क्यों बर्बाद कर रही है..? क्या यह आम आदमी की मेहनत की कमाई का दुरुपयोग नहीं..? सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे “टैक्स के पैसे की बर्बादी” और “सत्ता का नशा” करार दे रहे हैं। लोग पूछ रहे हैं कि कभी वैगनआर में सवार होने वाला मसीहा आज करोड़ों की गाड़ियों में घूमकर क्या जताना चाह रहा है..? वहीं अब यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा और आने वाले दिनों में राजनीतिक गलियारों में इसकी गूंज और तेज होने की संभावना है।

Share
Leave a Comment