विश्व

अमेरिका में भारतीय नर्स पर क्रूर हमला, नस्लीय घृणा का शिकार बनी लीलाम्मा, तोड़ दी चेहरे की हड्डी, कहा- भारतीय गंदे…

अमेरिका के फ्लोरिडा में भारतीय नर्स लीलाम्मा पर 33 वर्षीय स्टीफन ने नस्लीय हमला कर उनके चेहरे की हड्डियां तोड़ी, आंखों को भी घायल कर दिया। जानिए क्या है पूरा मामला..

Published by
सोनाली मिश्रा

अमेरिका में फ्लोरिडा में पाम्स वेस्ट अस्पताल में एक भारतीय नर्स लीलाम्मा पर भारतीय होने के कारण हमला हुआ है और उन पर यह हमला 33 वर्षीय स्टीफन ने किया है। स्टीफन ने उनके चेहरे पर हमला किया और उनके चेहरे की हर जरूरी हड्डी को तोड़ डाला। ऐसा भी कहा जा रहा है कि उसने उनकी आँखों में कैंची से हमला किया।

वहीं इस हमले को लेकर जो सबसे स्तब्ध करने वाला वीडियो सामने आया है, वह यह कि उस अस्पताल में 20 वर्षों से काम करने वाली लीलाम्मा लाल को लेकर अस्पताल के सीईओ का कहना है कि, उन्हें परवाह नहीं है। इस वीडियो में लीला की बेटी यह दावा करती दिखाई दे रही है कि मौत से लड़ रही उसकी माँ को अभी भी नौकरी की चिंता है।

लीला की बेटी के अनुसार उनकी माँ ने उनसे कहा कि वे अस्पताल के प्रबंधकों से कहें कि वह अभी अस्पताल में है।

 

लीलाम्मा पर हमला करने वाले स्टीफन को भारतीयों से घृणा थी और उसकी नजर में भारतीय गंदे होते हैं। लीलाम्मा पर हमला करने के बाद उसके यही शब्द थे। लीलाम्मा पर हमला करने वाले के परिजनों का कहना है कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर है और यही कारण है कि उसने ऐसा हमला किया।

अमेरिका में बसे हुए भारतीयों का यह कहना है कि भारतीयों के प्रति घृणा को बहुत गंभीरता से नहीं लिया जाता है। भारतीयों के प्रति घृणा का माहौल लगातार बनाया जाता है और उसे बहुत ही सामान्य बात कह दिया जाता है। लोगों का कहना है कि भारतीयों के प्रति जो घृणा का महौल बनाया जाता है, उसे केवल “कुछ शब्द” कहकर ही अनदेखा कर दिया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि असली में तो हिंसा नहीं हो रही है।

अमेरिका में एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जिसे ऐसा लगता है कि भारतीय उनसे उनकी नौकरियां छीन रहे हैं। लीलाम्मा भी इसी धारणा और घृणा का शिकार हुई हैं।

Share
Leave a Comment
Published by
सोनाली मिश्रा

Recent News