अमेरिका में फ्लोरिडा में पाम्स वेस्ट अस्पताल में एक भारतीय नर्स लीलाम्मा पर भारतीय होने के कारण हमला हुआ है और उन पर यह हमला 33 वर्षीय स्टीफन ने किया है। स्टीफन ने उनके चेहरे पर हमला किया और उनके चेहरे की हर जरूरी हड्डी को तोड़ डाला। ऐसा भी कहा जा रहा है कि उसने उनकी आँखों में कैंची से हमला किया।
वहीं इस हमले को लेकर जो सबसे स्तब्ध करने वाला वीडियो सामने आया है, वह यह कि उस अस्पताल में 20 वर्षों से काम करने वाली लीलाम्मा लाल को लेकर अस्पताल के सीईओ का कहना है कि, उन्हें परवाह नहीं है। इस वीडियो में लीला की बेटी यह दावा करती दिखाई दे रही है कि मौत से लड़ रही उसकी माँ को अभी भी नौकरी की चिंता है।
लीला की बेटी के अनुसार उनकी माँ ने उनसे कहा कि वे अस्पताल के प्रबंधकों से कहें कि वह अभी अस्पताल में है।
Why did no one seem to care? 67-year-old nurse Leelamma Lal was brutally attacked by one of her psychiatric patients at Palms West Hospital in Florida, yet the hospital administration appears to be downplaying the severity, and the racist nature of the attack. #briefchaat pic.twitter.com/Ma6LNuX2JD
— briefchaatindia (@briefchaatindia) March 3, 2025
लीलाम्मा पर हमला करने वाले स्टीफन को भारतीयों से घृणा थी और उसकी नजर में भारतीय गंदे होते हैं। लीलाम्मा पर हमला करने के बाद उसके यही शब्द थे। लीलाम्मा पर हमला करने वाले के परिजनों का कहना है कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्थिर है और यही कारण है कि उसने ऐसा हमला किया।
अमेरिका में बसे हुए भारतीयों का यह कहना है कि भारतीयों के प्रति घृणा को बहुत गंभीरता से नहीं लिया जाता है। भारतीयों के प्रति घृणा का माहौल लगातार बनाया जाता है और उसे बहुत ही सामान्य बात कह दिया जाता है। लोगों का कहना है कि भारतीयों के प्रति जो घृणा का महौल बनाया जाता है, उसे केवल “कुछ शब्द” कहकर ही अनदेखा कर दिया जाता है और ऐसा कहा जाता है कि असली में तो हिंसा नहीं हो रही है।
अमेरिका में एक बहुत बड़ा वर्ग ऐसा है जिसे ऐसा लगता है कि भारतीय उनसे उनकी नौकरियां छीन रहे हैं। लीलाम्मा भी इसी धारणा और घृणा का शिकार हुई हैं।
टिप्पणियाँ