abu azmi controversial statement in maharashtra election rally 2024
‘जथा राजा तथा प्रजा वाली कहावत यहां सच हो रही है’, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कई मौकों पर मुगल आक्रांन्ताओं की खुलकर तारीफ कर चुके हैं। उन्हीं की तर्ज पर महाराष्ट्र में उनकी ही पार्टी के नेता अबू आजमी ने बर्बर मुगल आक्रांन्ता औरंगजेब के लिए अपना प्रेम जाहिर करते हुए उसे महान करार दिया है। आजमी ने कहा कि औरंगजेब के शासनकाल के दौरान भारत सही मायने में सोने की चिड़िया था।
अभिनेता विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। इस फिल्म के जरिए भारत के वीरों के उस असली इतिहास को दुनिया के सामने लाने की कोशिश की गई है, जिसे वामपंथी इतिहासकारों ने साजिश के तहत कहीं दबा दिया था। फिल्म में संभाजी महाराज के किरदार को दिखाया गया है कि किस प्रकार से उन्होंने मुगलों के खिलाफ स्वराज्य की प्राप्ति के लिए अंतिम सांस तक जंग लड़ी। फिल्म के जरिए औरंगजेब की सच्चाई सामने आने के बाद औरंगजेब प्रेमी अबू आजमी ने अलग ही राग अलापना शुरू कर दिया है।
अबू आजमी ने कहा कि औरंगजेब बहुत ही महान था। उसके शासनकाल के दौरान ‘भारत सोने की चिड़िया’ था। आजमी ने कहा कि औरंगजेब के शासनकाल के दौरान भारत की जीडीपी 24 फीसदी थी। अबू आजमी ने महाराष्ट्र के बजट सत्र के पहले ही दिन आग लगाने वाला बयान देकर राजनीतिक घमासान मच गया है। प्रदेश के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सपा नेता के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने आजमी के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। इस बीच अबू आजमी के खिलाफ ठाणे में केस दर्ज किया गया है।
सपा नेता अबू आजमी अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं। उनके बयान के विरोध के बाद भी अबू आजमी ने माफी मांगने की जगह दावा कर दिया कि इतिहास को गलत तरीके से पढ़ाया जा रहा है। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं।
Leave a Comment