सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर्स रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए विवाद से जुड़े समय रैना का भी जिक्र किया। अदालत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इस मामले से जुड़े चार लोगों में से एक (समय रैना) कनाडा भाग गया है और वहीं से अदालती कार्यवाही पर टिप्पणी कर रहा है।
न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी खुद को बहुत ज्यादा स्मार्ट समझती है, लेकिन उन्हें यह समझना चाहिए कि कानून से बचना आसान नहीं है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि समय रैना विदेश जाकर अदालती कार्यवाही का मजाक बना रहे हैं।
कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया को अपना शो प्रसारित करने की अनुमति दे दी, लेकिन यह शर्त रखी कि वे कोर्ट में लंबित मामलों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। सुनवाई के दौरान, रणवीर के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल का समय रैना से कोई संबंध नहीं है।
समय रैना इस समय कनाडा में हैं और अपने शो ‘समय रैना अनफिल्टर्ड टूर’ में उन्होंने इस विवाद और कोर्ट केस का जिक्र किया। उनके एक फैन शुभम दत्ता ने सोशल मीडिया पर शो का अनुभव साझा किया लेकिन बाद में वह पोस्ट हटा ली। हालांकि, तब तक कई लोगों ने इसे शेयर कर लिया था।
शो के दौरान समय रैना ने कहा, “कई बार ऐसा लगेगा कि मैं कुछ मजेदार कह सकता हूं लेकिन फिर बीयर बाइसेप्स (रणवीर इलाहाबादिया) को याद कर लेना।” उन्होंने यह भी कहा, “हो सकता है कि मैं मुश्किल दौर से गुजर रहा हूं, लेकिन याद रखना, मैं समय हूं।” सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी और कानून का मजाक उड़ाने वालों पर सख्ती बरती जाएगी।
टिप्पणियाँ