उत्तर प्रदेश

बड़े “निकृष्ट” हैं महाकुंभ पर सवाल उठाने वाले : कुंभ पर सवाल उठाने वालों को अपर्णा यादव ने लगाई लताड़

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु अपर्णा यादव विष्ट ने महाकुंभ 2025 पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लिया। उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों की जमकर तारीफ की और भ्रष्टाचार पर योगी सरकार की सख्ती की सराहना की।

Published by
SHIVAM DIXIT

नोएडा । उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष भाजपा नेत्री और स्व. मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधु अपर्णा यादव विष्ट ने कुंभ को लेकर सवाल उठाने वालों पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग महाकुंभ पर सवाल उठाते हैं, वे खुद भी उसमें डुबकी लगाते हैं। अपर्णा ने कहा- “जो लोग महाकुंभ को लेकर सवाल उठाते हैं, वे बहुत ही निकृष्ट मानसिकता के लोग हैं।”

अपर्णा यादव विष्ट नोएडा में Renox समूह के चैयरमैन शैलेन्द्र शर्मा के यहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कुंभ के आयोजन को भव्य और दिव्य समागम बताया और कहा कि यह केवल एक स्नान पर्व नहीं, बल्कि सनातन धर्म का सबसे बड़ा आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल हुए। उन्होंने कहा- “मैं खुद कई बार कुंभ में गई हूं। इस बार का कुंभ जितना भव्य था, ऐसा आयोजन पहले कभी नहीं हुआ। जिन लोगों ने महाकुंभ को लेकर सवाल उठा रहे हैं उन लोगों ने भी कुंभ में डुबकी लगाई, उन्होंने भी पुण्य कमाया है। महाकुंभ में उत्तर प्रदेश सरकार ने हर व्यक्ति का स्वागत किया।”

बीजेपी से नाराजगी की खबरों को किया खारिज

अपर्णा यादव विष्ट ने बीजेपी से नाराजगी की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा- “मेरी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है। मैं अपने पद पर हूं और पूरी ईमानदारी से अपना काम कर रही हूं। पार्टी जो आदेश देगी, वह मेरे लिए सर्वोपरि है।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा का मुख्य लक्ष्य ‘सबका साथ, सबका विकास’ है और यह सिर्फ नारा नहीं, बल्कि एक वास्तविकता है। हमने करके दिखाया है। मैं भी अपने स्तर पर पूरी कोशिश करती हूं कि सबके लिए काम कर सकूं, सबके विकास का ध्यान रख सकूं।”

महिलाओं के हित में योगी सरकार की योजनाएं महत्वपूर्ण

महिला सुरक्षा और कल्याण को लेकर अपर्णा यादव विष्ट ने योगी सरकार की योजनाओं की सराहना की। उन्होंने ‘कन्या सुमंगला योजना’ को मास्टर प्लान बताते हुए कहा कि इसमें बच्ची के जन्म से लेकर शादी तक आर्थिक सहायता दी जाती है। इसके तहत बर्थ सर्टिफिकेट के साथ ‘लक्ष्मी किट’ भी दी जाती है, जिससे परिवारों में बच्ची के जन्म पर नकारात्मक सोच को बदला जा सके।

उन्होंने कहा- “पहले की सरकारों में मिड-डे मील में घोटाले होते थे, लेकिन अब योगी सरकार ने इसे पूरी तरह पारदर्शी बना दिया है। बच्चों के माता-पिता के बैंक खातों में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं, जिससे भ्रष्टाचार खत्म हो गया है।”

पुरुषों की मानसिक प्रताड़ना पर भी जताई चिंता

उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष होने के नाते अपर्णा यादव विष्ट ने महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों की मानसिक प्रताड़ना को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा, “मैं महिला आयोग में आई हर शिकायत को सिर्फ महिला के नजरिए से नहीं देखती, बल्कि पुरुषों के हालात को भी समझने की कोशिश करती हूं। कई बार पुरुष भी घरेलू हिंसा और मानसिक प्रताड़ना के शिकार होते हैं।”

उन्होंने बताया कि दिसंबर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली थी, जिसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे जहां भी हों, अच्छा काम करें और अपनी मानसिक सेहत का ध्यान रखें।

योगी सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाई लगाम 

अपर्णा यादव विष्ट ने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में पारदर्शिता आई है और भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। उन्होंने कहा, “पहले की सरकारों में योजनाओं में धांधली आम बात थी, लेकिन अब हर योजना का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता दी गई है और सरकार इस दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा- “अब उत्तर प्रदेश में महिलाएं ज्यादा सुरक्षित और आत्मनिर्भर महसूस कर रही हैं।”

सियासी चर्चाओं के बीच अपर्णा के बयान पर सबकी नजर

अपर्णा यादव विष्ट के इस बयान को लेकर सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं। पहले भी वे अखिलेश यादव पर निशाना साध चुकी हैं और भाजपा की नीतियों की खुलकर तारीफ करती रही हैं। ऐसे में उनके बयान को राजनीतिक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, उन्होंने खुद स्पष्ट किया कि वे भाजपा के प्रति समर्पित हैं और पार्टी के निर्देशों का पालन करती रहेंगी।

Share
Leave a Comment

Recent News