उत्तर प्रदेश

प्रयागराज में गोवंश हत्या : कटा हुआ सिर और पैर मिलने से उमड़ा आक्रोश, FIR दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज के दरियाबाद मोहल्ले में गोवंश का कटा सिर और पैर मिलने से तनाव! पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, स्थानीय लोगों में आक्रोश, जानिए अपडेट...

Published by
सुनील राय

 

प्रयागराज जनपद में गोवंश का सिर और पैर कटा पाया गया। अतरसुइया थाना अंतर्गत दरियाबाद मोहल्ले में सड़क पर गाय के बच्चे का सिर और पैर सड़क पर पाया गया। इस घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने बाजार में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

इस घटना के बाद दरियाबाद मोहल्ले के निवासी गोपाल अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

आसपास के लोगों में इस घटना के बाद आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना पर रोक लगनी चाहिए और इस घटना के अभियुक्तों को  शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाना चाहिए। घटना के कुछ समय बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिल पाई हैं। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस घटना का जल्द से जल्द अनावरण किया जाए।

Share
Leave a Comment

Recent News