जम्‍मू एवं कश्‍मीर

सऊदी अरब से पकड़ा गया पुंछ का भगोड़ा : जानिए क्या है मोहम्मद लायाकत का काला सच..?

जम्मू की एसआईए ने सऊदी अरब से मोहम्मद लायाकत को गिरफ्तार किया, जो पुंछ में अपराध के बाद फरार हो गया था। न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी, जानें पूरी कहानी..

Published by
WEB DESK

जम्मू (हि.स.) । राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) जम्मू ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मोहम्मद लायाकत उर्फ ​​बिल्ला पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी गांव खारी धर्मसाल, पुंछ को सऊदी अरब से सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है।

मोहम्मद लायाकत पुलिस स्टेशन पुंछ में एफआईआर संख्या 69/2023 में शामिल था और अपराध करने के बाद वह मौके से भाग गया और सऊदी अरब भागने में सफल रहा। आरोपी पिछले दो वर्षों से गिरफ्तारी और कानूनी कार्यवाही से बचता हुआ फरार था।

एसआईए जम्मू ने सख्त कार्रवाई करते हुए कानूनी प्रावधानों के अनुसार मोहम्मद लायाकत से संबंधित चल और अचल दोनों संपत्तियों को कुर्क किया।

एजेंसी ने सऊदी अधिकारियों के साथ समन्वय भी किया और मामले को उच्चतम स्तर पर उठाया। एक सफल ऑपरेशन में आरोपी को आखिरकार सऊदी अरब में पकड़ लिया गया और आज एसआईए ने उसे आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए कोर्ट परिसर पुंछ में प्रिंसिपल और सेशन जज के समक्ष पेश किया। जहां सत्र न्यायाधीश ने उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।

यह गिरफ्तारी यह सुनिश्चित करने में एक महत्वपूर्ण कदम है कि भगोड़े विदेश भागकर कानून की पहुंच से बच न सकें।

Share
Leave a Comment

Recent News