मध्य प्रदेश

नाखूनों से नोचा, दीवार पर पटका : 5 साल की बच्ची से हैवानियत, जननांग और मलद्वार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, लगे 28 टांके

शिवपुरी में एक शराबी किशोर ने 5 साल की मासूम के साथ की हैवानियत भरी वारदात। रेप, पिटाई और दांतों से काटने की क्रूरता से बच्ची की हालत गंभीर, ग्वालियर में ऑपरेशन से बची जान। पूरी खबर पढ़ें...

Published by
SHIVAM DIXIT

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक भयावह घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। एक किशोर ने शराब के नशे में पाशविकता की सारी सीमाएं लांघ दीं। उसने 5 साल की मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर एक सुनसान खंडहर में ले गया। वहां उसने बच्ची की बेरहमी से पिटाई की और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, उसने बच्ची के निजी अंगों को दांतों से काटा और उसके सिर को दीवार पर कई बार पटक दिया। किशोर को जब लगा कि बच्ची मर गई, तो वह मौके से फरार हो गया। लेकिन कुछ देर बाद बच्ची को होश आया और उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए।

लोगों ने तुरंत बच्ची को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां डॉक्टरों ने बच्ची की जान बचाने के लिए एक जटिल ऑपरेशन किया। इस हैवानियत से बच्ची के जननांग और मलद्वार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। डॉक्टरों ने 2 घंटे से ज्यादा चले ऑपरेशन में बच्ची के पेट पर अस्थायी मलद्वार बनाया और करीब 28 टांके लगाए। अब बच्ची की हालत स्थिर है और मलद्वार ठीक होने के बाद पेट पर बनाया गया मलद्वार हटाया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना दिनारा थाना क्षेत्र के एक गांव में 22 फरवरी की दोपहर को हुई। आरोपी ने शराब के नशे में बच्ची को सुनसान मकान में ले जाकर यह जघन्य अपराध किया। बच्ची ने होश आने पर बताया कि आरोपी ने उसके गाल को दांतों से काटा, नाखूनों से नोंचा और सिर को दीवार पर पटक कर उसे मारने की कोशिश की, ताकि उसकी पहचान छिप जाए। बाद में दिनारा थाना पुलिस ने आरोपी को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। शुरुआत में उसे नाबालिग माना जा रहा था, लेकिन उसकी अंकसूची के अनुसार उसकी उम्र 17 साल 10 महीने है। अब यह तय करना कोर्ट का काम है कि उसका मुकदमा किस अदालत में चलेगा।

Share
Leave a Comment

Recent News