उत्तराखंड

महाशिवरात्रि पर दधीचि देहदान समिति के आह्वान पर पांच लोगों ने लिया देहदान और नेत्रदान का संकल्प

दधीचि देहदान समिति के आह्वान पर पांच लोगों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर देहदान का संकल्प लिया है, इन सभी ने समिति को अपने संकल्प पत्र सौंपे हैं।

Published by
दिनेश मानसेरा

दधीचि देहदान समिति के आह्वान पर पांच लोगों ने महाशिवरात्रि के अवसर पर देहदान का संकल्प लिया है। इन सभी ने समिति को अपने संकल्प पत्र सौंपे हैं। समिति के अध्यक्ष डॉ मुकेश गोयल ने बताया कि चारु राणा और उनकी बेटी पूजा, उर्वशी आनंद और उनके पति , पूर्व आई जी ए के सेन ने देहदान के साथ साथ नेत्रदान का भी संकल्प लिया है।

दधीचि देहदान समिति से जुड़े लोग समय-समय पर समाज के लोगों के बीच जाकर उन्हें देहदान के लिए प्रेरित करते रहे हैं। अब तक उनके जनजागरण अभियान के जरिए सैकड़ों लोग नेत्रदान, अंगदान और देहदान के संकल्प पत्र भर चुके हैं। खास बात यह है कि संकल्प पत्र भरने वालों में युवा भी शामिल हैं।

समिति के कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अरोरा ने बताया कि शीघ्र ही देहरादून में भी दान किए गए अंगों का उपयोग,जरूरतमंदों के लिए शुरू हो जाएगा अभी दिल्ली,चंडीगढ़ में ये सुविधा है। पिछले दिनों ऋषिकेश एम्स में भी ऐसी सर्जरी का सफल प्रयोग किया गया था।

Share
Leave a Comment

Recent News