उत्तर प्रदेश के जौनपुर के बाद अब मुरादाबाद में हिजाब को लेकर विवाद सामने आया। मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब उतारने से मना कर दिया। ये छात्राएं परीक्षा देने के लिए आई थीं। उन्हें जब हिजाब उतारकर अंदर जाने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि वे हिजाब नहीं उतारेंगी चाहे परीक्षा भले ही छोड़ दें। विवाद बढ़ने पर डीआईओएस को सूचना दी गई। इसके बाद उन्हें हिजाब में परीक्षा देने की अनुमति दी गई।
घटना मुरादाबाद के भोजपुर इलाके की है। इस्लामनगर में वाईपी सिंह इंटर कॉलेज में ये मुस्लिम छात्राएं परीक्षा देने के लिए आई थीं। चेकिंग के लिए उन्हें रोका गया और हिजाब हटाने को कहा गया। इस पर उन्होंने हिजाब उतारने से मना कर दिया। विवाद बढ़ने पर डीआईओएस स्कूल पहुंचे। छात्राएं हिजाब नहीं हटाने की बात पर अड़ी रहीं। महिला शिक्षकों से जांच कराने के बाद उन्हें हिजाब पहनकर ही परीक्षा देने की अनुमति दे दी गई।
ये भी पढ़ें – मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब उतारने से किया मना, नहीं दिया एग्जाम, घर लौटीं
इससे पहले यूपी के जौनपुर में मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब पहनकर परीक्षा देने की बात पर अड़ी थीं। उन्होंने हिजाब नहीं हटाया और वापस घर लौट गईं।
टिप्पणियाँ