उत्तर प्रदेश

मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब उतारने से किया मना, नहीं दिया एग्जाम, घर लौटीं

प्रवेश पत्र पर लगी फोटो का मिलान करने के  लिए हिजाब हटाने के लिए  कहा गया। मगर चार मुस्लिम  छात्राओं ने नियमों का पालन करने से मना कर दिया और अपने घर लौट गईं।

Published by
सुनील राय

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने पर कुछ  मुस्लिम छात्राएं परीक्षा  केंद्र पर हिजाब पहनकर परीक्षा देने पहुंची थी। परीक्षा केंद्र के गेट पर चेकिंग के दौरान  जब छात्राओं से कहा गया कि वह हिजाब उतार कर नियम अनुसार परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने जाएं तो मुस्लिम छात्राओं ने इसका विरोध किया और हिजाब को उतारने से मना कर दिया।

परीक्षा केंद्र की व्यवस्था में लगे हुए लोगों ने उन छात्राओं को हिजाब पहनकर अंदर जाने की अनुमति नहीं दी।  इसके बाद वो छात्राएं बगैर परीक्षा दिए वापस चली गईं। यह मामला इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि  कक्षा दस की चार  छात्राएं सर्वोदय इंटर कॉलेज खुदौली केंद्र पर परीक्षा देने पहुंची थीं। नियम के अनुसार परीक्षा केंद्र के गेट पर  चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान जब व्यवस्था में लगे हुए लोगों ने देखा  कि कुछ छात्राएं हिजाब पहनकर परीक्षा देने आई हैं  तो उन लोगों के द्वारा इस पर आपत्ति की गई। उन छात्राओं से  कहा गया कि हिजाब को उतारने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। छात्राओं ने हिजाब उतारने से इंकार कर दिया और इसके बाद छात्राएं  बिना परीक्षा दिए ही घर लौट गईं।

केंद्र व्यवस्थापक  दिनेश चंद्र गुप्ता अनुसार, बोर्ड परीक्षा के समय परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए  नियमों का पालन कराया जा रहा था। छात्राओं की चेकिंग महिला अध्यापकों द्वारा की गई। छात्राओं ने हिजाब पहन हुआ था।  प्रवेश पत्र पर लगी फोटो का मिलान करने के  लिए हिजाब हटाने के लिए  कहा गया। मगर चार मुस्लिम  छात्राओं ने नियमों का पालन करने से मना कर दिया और अपने घर लौट गईं।

Share
Leave a Comment