भारत

’15 मिनट बाकी हैं अभी, मैं भी अकबरुद्दीन ओवैसी का गुलाम हूं.’ video viral, मंत्री ने चेताया ‘हिंदुओं को न भड़काएं…’

वायरल हुए वीडियो में शख्स कह रहा है कि मैं भी अकबरुद्दीन ओवैसी का गुलाम हूं। मैं भी लास्ट बॉल पर जो सिक्स मारते हैं, वह हूं मैं भी।

Published by
Sudhir Kumar Pandey

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स भड़काऊ भाषण देता दिख रहा है। वह बोल रहा है कि 15 मिनट बाकी हैं। जिसको जो समझना है समझ ले। उसकी बातों पर लोग शोर मचाते हैं और तालियां व सीटियां बजाते हैं। वह शख्स यह भी कहता है कि मैं अकबरुद्दीन ओवैसी का गुलाम हूं। इस वीडियो पर अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुओं को भड़काएं नहीं। हिंदुओं ने भारत को धर्मनिरपेक्ष बनाया है।

एआईएमआईएम के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने 15 मिनट वाला बयान सबसे पहले दिया था। इसके बाद उनके भाई असदुद्दीन ओवैसी ने भी 15 मिनट की बात की। अब यह शख्स अपने को अकबरुद्दीन का गुलाम बता रहा है और 15 मिनट की बात कह रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि यह शख्स कह रहा है, ’15 मिनट बाकी है अभी। 15 मिनट बाकी है। मैं भी अकबरुद्दीन ओवैसी का गुलाम हूं। मैं भी 15 मिनट वाला ही हूं। अब जिसको जो समझना है समझ ले। लास्ट बॉल पर जो सिक्स मारते हैं, वह हूं मैं भी।’

इसके बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा – Do not unnecessarily challenge the Hindus! हम अल्पसंख्यक हैं, हमें बहुसंख्यक हिंदुओं का सम्मान करना चाहिए! मैं हर किसी से कहता रहता हूं कि वे अनावश्यक हिंदुओं को न भड़काएं क्योंकि हिंदू सहिष्णु हैं और उन्होंने भारत को धर्मनिरपेक्ष बनाया है।

ये भी पढ़ें – अकबरुद्दीन ओवैसी ने फिर दिया 15 मिनट वाला बयान, इशारों में मुस्लिमों को भड़काने की कोशिश

इस भड़काऊ वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स कड़ा एतराज जता रहे हैं। यूजर्स यहां तक कह रहे हैं कि इस शख्स को भारत में नहीं रहना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि गुलाम ही रहेगा ये…। कुछ यूजर्स ने इसकी गिरफ्तारी की भी मांग की है।

ये भी पढ़ें – 15 मिनट को पुलिस हटा दो..बरेली में भड़काऊ पोस्ट कर फंसी मुस्लिम टोली, 8 लोगों के खिलाफ केस

Share
Leave a Comment