उत्तरकाशी: पीएम नरेंद्र मोदी देवभूमि एक बार फिर आ रहे हैं, शीतकालीन धार्मिक यात्राओं को तीर्थाटन में बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीएम की इस यात्रा को लेकर उत्तरकाशी जिला प्रशासन ने अंतिम तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पीएम मोदी की प्रस्तावित “शीतकालीन यात्रा” के दृष्टिगत सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र पहुंचकर माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल, मुखीमठ (मुखवा) क्षेत्र में तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
श्री धामी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए प्रधानमंत्री मोदी की इस महत्वपूर्ण यात्रा को स्मरणीय और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्थानीय संस्कृति एवं पारंपरिक धरोहर को प्रदर्शित करने के संबंध में भी विशेष प्रबंध किए जाएं, जिससे प्रदेश का समृद्ध तीर्थाटन, पर्यटन और अधिक सशक्त हो।
सीएम ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड की दिव्यता एवं आध्यात्मिकता को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी का देवभूमि में स्वागत करने हेतु हम सभी उत्साहित हैं।
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी की ये यात्रा 28 फरवरी को प्रस्तावित है। मौसम अनुकूल रहने पर ही यात्रा का अंतिम कार्यक्रम जारी होने की उम्मीद की जा रही है।
टिप्पणियाँ