विश्व

एलन मस्क की नागरिकता खत्म करने की मांग, 150,000 कनाडाई लोगों ने याचिका पर किए हस्ताक्षर,क्या है मामला?

याचिका में ये भी कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका में शामिल करना चाहते हैं। राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने कई बार कहा था कि वो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाएंगे।

Published by
Kuldeep singh

अमेरिकी अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क की नागरिकता खतरे में है। कनाडा में मस्क की नागरिकता को छीनने के लिए 150,000 कनाडाई लोगों ने संसदीय याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं। ये याचिका कनाडा के हाउस ऑफ कॉमन्स में ब्रिटिश कोलंबिया के लेखकर क्वालिया रीड ने शुरू की है।

क्या है पूरा मामला

मामला कुछ यूं है कि दक्षिण अफ्रीका में जन्मे एलन मस्क को अपनी मां के माध्यम से कनाडाई नागरिकता भी मिली हुई है। मस्क के खिलाफ 20 फरवरी को रीड ने मस्क के खिलाफ कनाडा की संसद में एक याचिका दायर की, जिसमें ये आरोप लगाया गया कि डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार के तौर पर कार्य करके एलन मस्क एक विदेशी सरकार के सदस्य बन गए हैं और ये कनाडा की संप्रभुता के लिए खतरा है। याचिका में जस्टिन ट्रूडो से मस्क की नागरिकता को तत्काल खत्म करने की मांग की गई है।

कनाडा को अमेरिका में मिलाना चाहते हैं ट्रंप

याचिका में ये भी कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को अमेरिका में शामिल करना चाहते हैं। राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान भी उन्होंने कई बार कहा था कि वो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाएंगे। आरोप लगाया गया है कि ट्रंप लगातार कनाडा को अपना 51वां राज्य कहकर उसका मजाक उड़ाते रहे हैं। मस्क उनके साथ मिले हुए हैं। याचिका में ट्रंप पर कनाडा के 40 मिलियन लोगों के अपमान का आरोप लगाया गया है।

दावा ये भी किया जा रहा है जिस प्रकार से ट्रंप ने मस्क के साथ गठबंधन किया है, उससे वो एक विदेशी सरकार के सदस्य बन गए हैं। ये कनाडा की संप्रभुता पर हमला है।

Share
Leave a Comment