फराह खान
बॉलीवुड डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों कुकिंग रिऐलिटी शो ‘सिलेब्रिटी मास्टरशेफ’ में जज की भूमिका में हैं। सोशल मीडिया पर शो का एक विवादित क्लिप खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर उनकी काफी आलोचना की जा रही है। दरअसल, फराह खान ने हिंदुओं के त्यौहार होली को लेकर एक ऐसा कमेंट किया है, जो यूजर्स को पसंद नहीं आया और वे उनसे माफी की मांग कर रहे हैं।
फराह ने कहा है, “सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा फेस्टिवल होली ही होता है। ये याद रखना।” वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद एक यूजर ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग करते हुए एक्स पर लिखा कि यह हिंदू धर्म और हिंदू त्यौहार का अपमान है। इस महिला पर मुकदमा चलाया जाना चाहिए। इसका भाई छपरी है, इसका मतलब यह नहीं है कि हिंदू छपरी हैं।
फराह के कमेंट से आक्रोशित एक अन्य यूजर ने लिखा है, “अगर सारे छपरी लड़कों का पसंदीदा फेस्टिवल होली है, तो सारे टेररिस्ट का त्यौहार ईद होता है।” यूजर्स का कहना है कि बाॅलीवुड डायरेक्टर ने हिंदुओं के त्यौहार पर आपत्तिजनक बयान देकर उनकी भावनाओं को आहत किया है। उनका मुंह कभी हलाला और तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं पर नहीं खुला, अब वह होली और दीवाली जैसे त्यौहारों पर ज्ञान बांट रही हैं।
सनी नाम के यूजर ने फराह का एक पुराना वीडियो एक्स पर शेयर किया है, जिसमें वह नशे में धुत नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”हिंदू भगवान का अपमान क्यों? फराह खान भगवान गणेश के दर्शन के लिए गई थीं और वह पूरी तरह नशे में थीं। क्या वह इस तरह नशे में धुत होकर अपनी मस्जिद में भी जा सकती हैं।”
आदित्य पांडे नाम के यूजर वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखते हैं, “होली अच्छा त्यौहार था और है, लेकिन आप बॉलीवुड वालों ने छपरी दिखाया है। हम तो सही मनाते हैं। आपके ही दिमाग में गंदगी भरी हुई है।”
एक और यूजर ने फराह पर भड़कते हुए शो और सोनी टीवी चैनल को बायकॉट करने की बात कही है। यूजर ने लिखा है कि फराह को मास्टरशेफ शो से निकाला जाए, जब तक कोरियोग्राफर को नहींं निकाला जाता तब तक वे इस शो और चैनल का बायकॉट जारी रखेंगे।
Leave a Comment