उत्तराखंड

सिख श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी : 25 मई से खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा के कपाट 25 मई 2025 को खुलेंगे। उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यात्रा तैयारियां शुरू कर दी हैं। गुरु गोबिंद सिंह की तपस्थली से जुड़े इस पवित्र स्थल पर यात्रा से जुड़ी पूरी जानकारी यहां पढ़ें...!

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून । सिखो के तीर्थ स्थल श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट मई माह के अंतिम सप्ताह में खोले जाएंगे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने तिथि घोषित करने साथ ही राज्य सरकार से मिलकर यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी है।

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी से हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष स.नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मुलाकात की और उन्हें इस वर्ष श्री हेमकुंड साहिब के कपाट खुलने की तिथि की जानकारी दी।

श्री एनएस बिंद्रा ने मुख्य सचिव को बताया कि ट्रस्ट ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष गुरुद्वारे के कपाट 25 मई को खोले जाएंगे।
सिखो  के इस तीर्थस्थल पर दशम गुरु गोबिंद सिंह के पूर्व जन्म में तपस्या करने का संबंध है जिसका उल्लेख गुरु गोबिंद सिंह ने अपने ग्रन्थ विचित्र नाटक में किया था।

Share
Leave a Comment
Published by
उत्तराखंड ब्यूरो