देहरादून: जिले के डोईवाला थाना क्षेत्र में एक बार फिर मस्जिद से लाउडस्पीकर पुलिस ने उतरवाया और दस हजार का जुर्माना लगाया गया है।
एसएसपी अजेय सिंह ने बताया कि देहरादून जिले में, हाई कोर्ट के निर्देश का अनुपालन करने के लिए धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर में तेज आवाज में बजाने पर कार्रवाई की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि डोईवाला क्षेत्र में थानों के पास कंडी गल ग्राम में एक मस्जिद से तेज आवाज में अजान की सूचना मिलने पर पुलिस थाना प्रभारी विकेंद्र चौधरी ने पहुंच कर वहां लगे स्पीकर्स को उतरवा लिए गए और उनकी इंतजामिया कमेटी पर दस हजार रु का जुर्माना लगाया गया है।
स्पीकर्स बर्दाश्त नहीं
एसएसपी ने पुनः चेताया कि किसी भी धार्मिक स्थल से ऊंची आवाज के स्पीकर्स सहन नहीं किए जाएंगे। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है पिछले सप्ताह भी इसी तरह की कारवाई डोईवाला पुलिस ने एक अन्य मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के विरुद्ध की थी। देहरादून में अभी भी ई सी रोड, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर तेज आवाज में लाउड स्पीकर्स से अजान की आवाज की शिकायतें आ रही हैं। इससे परीक्षाओं की तैयारी में लगे स्थानीय विद्यार्थियों को परेशानियां हो रही हैं।
टिप्पणियाँ