चंडीगढ़, (हि.स.)। इमिग्रेशन एजेंटों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए एडीजीपी (एनआरआई मामलों) प्रवीण सिन्हा के नेतृत्व वाली पंजाब पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ पांच नई एफआईआर दर्ज की हैं और दो और धोखेबाज ट्रैवल एजेंटों को गिरफ्तार किया है।
एडीजीपी सिन्हा ने बुधवार रात जारी जानकारी में बताया कि इस कार्रवाई के साथ अब तक कुल एफआईआर की संख्या 15 हो गई है, जबकि गिरफ्तारियों की संख्या तीन हो गई है। ये एफआईआर उन एजेंटों के खिलाफ दर्ज की गई है, जिन्होंने कथित रूप से पीड़ितों को अमेरिका में गैर-कानूनी तरीके से प्रवेश दिलाने के झूठे वादे कर ठगा था, जिसके परिणामस्वरूप उनकी (पीड़ितों) वतन वापसी हुई।
हाल ही में दर्ज एफआईआर 17 और 18 फरवरी 2025 को तरनतारन, एसएएस नगर, मोगा और संगरूर जिलों में दर्ज की गईं। उन्होंने बताया कि यह एफआईआर तरनतारन के पट्टी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, जिसमें चंडीगढ़ और यमुनानगर से संचालित एक एजेंट ने कानूनी इमिग्रेशन का झांसा देकर एक पीड़ित से 44 लाख रुपये की ठगी की थी, लेकिन उसे निकारागुआ और मैक्सिको के रास्ते भेजा गया।
दूसरा मामला एसएएस नगर के माजरी पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, जिसमें एजेंट मुकुल और गुरजिंदर अंटाल के विरुद्ध दर्ज की गई, जिन्होंने एक पीड़ित को गुमराह कर 45 लाख रुपये वसूले और उसे कोलंबिया और मैक्सिको के रास्ते भेजा।
इसी तरह एक एफआईआर मोगा के धर्मकोट पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई, जिसमें आरोपित सुखविंदर सिंह, तलविंदर सिंह, प्रीतम कौर और गुरप्रीत सिंह शामिल हैं। ये सभी चंडीगढ़ के एकम ट्रैवल्स से जुड़े हैं। इन्होंने झूठे वर्क परमिट और सीधी अमेरिका फ्लाइट का लालच देकर एक पीड़ित से 45 लाख रुपये वसूले, लेकिन उसे प्राग, स्पेन और एल साल्वाडोर के रास्ते भेजा गया।
शेष दो एफआईआर संगरूर के खनौरी पुलिस थाना में हरियाणा के अंगरेज सिंह और जगजीत सिंह द्वारा संचालित वीजा और ट्रैवल कंपनी के खिलाफ दर्ज की गई। इन्होंने पीड़ित को कनाडा का वीजा दिलाने का वादा कर 50 लाख रुपये ठगे, लेकिन उसे मिस्र, दुबई, स्पेन, ग्वाटेमाला और निकारागुआ के रास्ते भेज दिया। एक मामला गोइंदवाल साहिब पुलिस स्टेशन में एजेंट गोल्डी के खिलाफ दर्ज की गई, जो दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास काम कर रहा था। उसने एक पीड़ित से अमेरिका में कानूनी प्रवेश दिलाने के नाम पर 45 लाख रुपये ठगे। संगरूर पुलिस ने ट्रेवल एजेंट अंगरेज सिंह और जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया है।
टिप्पणियाँ