राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के पूर्व सह-क्षेत्र संघसंचालक रामकुमार जी का 19 फरवरी को प्रातः उनके आवास पर निधन हो गया। उनका जन्म 19 जुलाई 1943 को सीतापुर में हुआ था। उन्हें गणित से एमएससी किया था। कमलापुर इंटर कॉलेज सीतापुर में वे गणित के प्रवक्ता के रूप में कार्यरत रहे।
रामकुमार जी ने 1970 में संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष, 1972 में संघ शिक्षा द्वितीय वर्ष किया था। उसके बाद सतत संघ कार्य में लग रहे।आपातकाल के समय 4 दिसंबर 1975 को आपको जेल में बंद कर दिया गया लेकिन वहां पर उनकी योग्यता को देखते हुए डिप्टी जेलर अपने बच्चों को गणित पढ़ने हेतु 1 घंटे के लिए रामकुमार जी को अपने बंगले पर भेजते थे।
रामकुमार जी ने संघ में तहसील कार्यवाह, सीतापुर के जिला कार्यवाह एवं विभाग कार्यवाह के दायित्व का निर्वहन किया। 1996 में अवध प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह, सन 2000 में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह और सन् 2021 में पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के मा. सह क्षेत्र संघचालक का दायित्व संभाला।
राम मंदिर आंदोलन को लेकर 7 अक्टूबर 1984 को अयोध्या में हुई पहली संकल्प सभा में रामकुमार जी ने भाग लिया। उसके बाद 14 अक्टूबर 1984 को लखनऊ के बेगम हजरत महल पार्क में जब राम-जानकी रथ आया, तो वहां पर विशाल जनसभा हुई जिसमें उनकी सक्रिय भागीदारी थी। रामकुमार जी राम मंदिर के सभी आंदोलन में भाग लेते रहे।
Leave a Comment