केरल

“बेल्ट से पीटा, लाठी से मारा, थूक मिलाकर जबरन पानी पिलाया” : केरल में छात्र के साथ रैगिंग की हदें पार

केरल के तिरुवनंतपुरम के सरकारी कॉलेज में रैगिंग का खौफनाक मामला! सीनियर छात्रों ने फर्स्ट ईयर छात्र को बेरहमी से पीटा, बेल्ट और लाठियों से हमला किया, शर्ट उतरवाकर घुटनों के बल बैठने को मजबूर किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Published by
SHIVAM DIXIT

तिरुवनंतपुरम । केरल के कार्यावत्तोम सरकारी कॉलेज में रैगिंग का एक और भयावह मामला सामने आया है। फर्स्ट ईयर बायोटेक्नोलॉजी के छात्र बिन्स जोस ने आरोप लगाया कि 11 फरवरी को सात सीनियर छात्रों ने उसे बेरहमी से पीटा, शारीरिक उत्पीड़न किया और जान से मारने की धमकी दी।

पीड़ित के मुताबिक, जब वह अपने दोस्त अभिषेक के साथ कैंपस से गुजर रहा था, तभी सीनियर छात्रों के एक समूह ने उसे रोक लिया और बेल्ट व लाठियों से पीटने लगे। अभिषेक किसी तरह भागकर प्रिंसिपल को सूचना देने में सफल रहा। पीड़ित छात्र बिन्स जोस ने बताया- “मुझे यूनिट रूम में बंद कर दिया गया, शर्ट उतरवाई गई और घुटनों के बल बैठने को मजबूर किया गया। जब मैंने पानी मांगा, तो एक सीनियर ने उसमें थूककर दिया।”

इस घटना को लेकर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) और केरल रैगिंग निषेध अधिनियम 1998 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कॉलेज प्रशासन ने भी अपनी रिपोर्ट में रैगिंग के आरोपों की पुष्टि की है। पुलिस जल्द ही इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट अदालत को सौंपेगी।

Share
Leave a Comment