मुंबई । भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने फिल्म ‘छावा’ देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़ा सवाल उठाते हुए कहा है कि स्कूलों में हमें अकबर को महान सम्राट के रूप में पढ़ाया गया, लेकिन छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता का कहीं जिक्र तक नहीं किया गया।
आकाश चोपड़ा ने एक्स (Twitter) हैंडल पर लिखा- “आज ‘छावा’ देखी। बहादुरी, निस्वार्थता और कर्तव्य की भावना की अविश्वसनीय कहानी। असली सवाल यह है कि हमें स्कूलों में छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में क्यों नहीं पढ़ाया गया? कहीं कोई जिक्र तक नहीं! लेकिन हमने पढ़ा कि अकबर एक महान और न्यायप्रिय सम्राट था, और दिल्ली में आज भी औरंगजेब रोड जैसी सड़कों के नाम मिलते हैं। ऐसा क्यों और कैसे हुआ..?”
Watched Chhaava today. Incredible tale of bravery, selflessness and the sense of duty.
Genuine question—why were we not taught about Chattrapati Sambhaji Maharaj at all in school? Not even a mention anywhere!!!
We did learn though how Akbar was a great and fair emperor, and…— Aakash Chopra (@cricketaakash) February 17, 2025
संभाजी महाराज को इतिहास में किया गया नजरअंदाज..?
इतिहासकारों का मानना है कि बीते कई दशकों में छत्रपति संभाजी महाराज को बड़ी ही योजनाबद्ध तरीके से दरकिनार किया गया, जबकि वे छत्रपति शिवाजी महाराज के बाद धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर योद्धा थे। जिनकी वीरता का लौह खुद औरंगजेब ने माना था।
हालांकि संभाजी महाराज का उल्लेख मुगल इतिहास में जरूर मिलता है, लेकिन उन्हें पाठ्यपुस्तकों में औरंगजेब का ‘विद्रोही’ बताने की कोशिश की गई। जबकि सच यह है कि संभाजी महाराज ने मुगलों और इस्लामी आक्रांताओं के खिलाफ वीरतापूर्वक संघर्ष किया था।
इतिहास के नाम पर परोसा गया झूठ..?
यह पहला मौका नहीं है जब स्कूलों में पढ़ाए जा रहे इतिहास पर सवाल उठे हैं। कई बार यह मुद्दा उठ चुका है कि भारतीय इतिहास को वामपंथी सोच के मुताबिक गढ़ा गया और राष्ट्रवादी नायकों को जानबूझकर भुला दिया गया। औरंगजेब की क्रूरता को छिपाया गया, साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज और संभाजी महाराज के संघर्ष को कम आंका गया। वहीं अकबर को महान बताया गया, लेकिन महाराणा प्रताप के संघर्ष को महत्व ही नहीं दिया गया। टीपू सुल्तान को वीर योद्धा कहा गया, लेकिन गुरु गोविंद सिंह जी और बाजीराव पेशवा जैसे योद्धाओं को इतिहास से मिटाने की कोशिश हुई।
‘छावा’ ने रचा इतिहास
संभाजी महाराज की वीरता पर बनी फिल्म ‘छावा’ को देशभर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सोमवार को 24 करोड़ रुपये की कमाई की, जो इस साल रिलीज हुई फिल्मों में पहले सोमवार को सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड है।
कुल मिलाकर फिल्म ‘छावा’ की सफलता ने यह साफ कर दिया है कि अब भारतीय जनता झूठे इतिहास को नहीं, बल्कि असली नायकों की कहानियों को देखना चाहती है। साथ ही संभाजी महाराज के बलिदान की गूंज अब सिर्फ महाराष्ट्र तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे भारत में सुनाई दे रही है। ‘छावा’ जैसी फिल्मों से यह साबित हो रहा है कि अब समय बदल रहा है, लोग सच्चाई जानना चाहते हैं, और इसे रोका नहीं जा सकता।
बता दें कि इस फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की भूमिका निभाई है और उनके अभिनय की हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्म में रश्मिका मंदन्ना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।
टिप्पणियाँ