देहरादून: सहसपुर थाने में एक महिला ने अपने शौहर पर तीन तलाक और उनके सगे संबंधियों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कोतवाल शंकर बिष्ट ने बताया कि तीन तलाक से पीड़ित महिला द्वारा अपने साथ हुई दहेज उत्पीड़न के मामले में और अपने शौहर इंतजार के खिलाफ तीन तलाक उत्पीड़न का आरोप लगाया है, इंतजार के रिश्तेदार, अय्यूब, अरशद, ताहिर, साहना को भी आरोपी बनाया है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: पेशा टेलर का और काम ड्रग्स की तस्करी, STF ने किया गिरफ्तार
इनके खिलाफ पूर्व में भी प्रताड़ना का मामला जून 2024 और अगस्त 2024 में भी दर्ज हुआ था, आरोपी इंतजार पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, बेटी होने पर ताने कसने के भी आरोप है। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज करते हुए आरोपों की जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ