दिल्ली

दिल्ली में भूकंप के तेज झटके, साथ ही सुनी गई एक ‘रहस्यमयी आवाज’

लोगों का कहना है कि भूकंप तो इससे पहले भी आए थे, लेकिन ऐसी तेज आवाज इससे पहले कभी नहीं सुनी गई।

Published by
Kuldeep singh

देश की राजधानी दिल्ली में आज सुबह (सोमवार) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 आंकी गई है। इससे डर कर लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। लेकिन, इसके साथ ही सुनी गई एक रहस्यमयी आवाज,जिसकी इंटेंसिटी काफी तेज थी। इसने लोगों को हदशत में डाल दिया।

लोगों का कहना है कि दिल्ली में भूकंप इससे पहले भी आ चुके हैं। लेकिन, इस तरह की कोई भी आवाज नहीं सुनी गई। ये पूरी तरह से अलग ही आवाज थी। हालांकि, फिर भी उम्मीद है कि भू वैज्ञानिक शायद इस आवाज को डिकोड कर पाएं। लोगों को ऐसा लगने लगा है कि कहीं धरती के नीचे किसी तरह की कोई हलचल तो नहीं हो रही है।

सतह से 5 किलोमीटर नीचे ही था भूकंप का केंद्र

इस बार दिल्ली में आए इस भूकंप का केंद्र भी दिल्ली ही था। सतह से नीचे 5 किलोमीटर पर इसका केंद्र नोटिस किया गया है। शायद यही एक कारण भी है कि भूकंत के झटके काफी तेज थे। अच्छी बात यह रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं।

गौरतलब है कि वैज्ञानिकों कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तराखंड के कई इलाके सीस्मिक जोन-6 में आते हैं, जो कि भूकंप के लिहाज से बहुत ही संवेदनशील है। इसके अलावा हिमालयन प्लेट में भी हलचल हो रही है, जिस कारण से बार-बार भूकंप आ रहे हैं।

Share
Leave a Comment