नई दिल्ली । आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) भारत में बड़े पैमाने पर हमले करने में अब तक नाकाम रहा है, लेकिन संगठन के सरगना ‘लोन वुल्फ’ (एकल हमलावर) हमलों के जरिए देश में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। यह खुलासा संयुक्त राष्ट्र (UN) की एक ताजा रिपोर्ट में हुआ है।
संयुक्त राष्ट्र की आईएसआईएल (दाएश), अलकायदा और अन्य आतंकवादी संगठनों पर निगरानी रखने वाली 35वीं रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में ISIS के समर्थकों को कट्टरपंथी बनाकर उन्हें छोटे स्तर के आतंकी हमलों के लिए उकसाने का प्रयास किया गया। हालांकि, आतंकी संगठन अभी तक कोई बड़ा हमला करने में सफल नहीं हो सका है।
ISIS की रणनीति और भारत में फैलाए जा रहे दुष्प्रचार
रिपोर्ट में कहा गया है कि ISIS समर्थित ‘अल-जौहर’ मीडिया ग्रुप अपने प्रकाशन ‘सेरात उल-हक’ के जरिए भारत के खिलाफ जहर उगल रहा है। आतंकी संगठन प्रोपेगेंडा फैलाकर युवाओं को आतंकवाद की ओर धकेलने और ‘लोन वुल्फ’ हमलों के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस की एक अन्य रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि की गई है कि दाएश (ISIS) दुनिया की शांति और सुरक्षा के लिए लगातार खतरा बना हुआ है।
अफगानिस्तान से आतंकी खतरा बरकरार
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अफगानिस्तान में दो दर्जन से ज्यादा आतंकवादी संगठन सक्रिय हैं, जो पूरे क्षेत्र के लिए खतरा बने हुए हैं। इन आतंकी संगठनों की गतिविधियां केवल दक्षिण एशिया तक सीमित नहीं हैं, बल्कि ये पूरे विश्व में अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।
क्या होता है ‘लोन वुल्फ’ हमला..?
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लोन वुल्फ’ (एकल हमलावर) हमले वे आतंकी वारदातें होती हैं, जिन्हें कोई व्यक्ति अकेले अंजाम देता है। यह किसी आतंकी संगठन का आधिकारिक सदस्य नहीं होता, लेकिन वह उनकी विचारधारा से प्रभावित होकर हमला करता है। पिछले कुछ वर्षों में ISIS ने कई देशों में इस तरह की रणनीति अपनाई है।
भारत में ISIS के खिलाफ अलर्ट
भारत की गृह मंत्रालय, एनआईए (NIA) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पहले ही इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अलर्ट मोड पर हैं। NIA की कई छापेमारियों में ISIS के कई मॉड्यूल का पर्दाफाश भी किया गया है।
टिप्पणियाँ