उत्तराखंड

उत्तराखंड: जसपुर के गांव में साम्प्रदायिक तनाव के बाद शांति, नमाज के समय शादी के डीजे बजने पर हुआ था बवाल

जसपुर कोतवाली प्रभारी जगदीश ठकरियाल ने बताया कि ग्राम में पीएसी तैनात कर दी है और इंचार्ज हरीश आर्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रहे हैं।

Published by
दिनेश मानसेरा

उधम सिंह नगर जिले के जसपुर इलाके के ग्राम नारायणपुर में छत्रपाल सिंह की बेटी की बारात ठाकुर द्वारा के मानपुर से आई थी। दोपहर की शादी में डीजे बजाया जा रहा था। वहीं, पास की मस्जिद में नमाज हो रही थी। शोर होने पर मुस्लिम लोगों ने मना किया जिस पर कुछ लोग भड़क गए।

इसी तनाव में दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। गुस्साए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शादी के टेंट में घुसकर डीजे पर पथराव कर उसे तोड़फोड़ दिया और बारातियों पर भी हमला किया, तनाव बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों के ग्रामीणों को खदेड़ दिया और शांति बहाल की।

जसपुर कोतवाली प्रभारी जगदीश ठकरियाल ने बताया कि ग्राम में पीएसी तैनात कर दी है और इंचार्ज हरीश आर्य आरोपियों की तलाश में दबिश दे रहे हैं। मामले में गांव के छत्रपाल की तहरीर पर 11 नामजद लोगों समेत 20 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: संस्कृत छात्र प्रतिभा सम्मान, सीएम धामी ने किया 261 संस्कृत विद्यार्थियों को सम्मानित

इंचार्ज हरीश आर्य ने घटना के आरोपी सुलेमान उर्फ नन्हे पुत्र मुबारिक हुसैन उर्फ मुरारी, नवाजिश पुत्र मो. नबी, शहजाद पुत्र आजाद को गिऱफ्तार कर घटना में प्रयुक्त लकड़ी के दो डंडें, ईंट बरामद किये।

Share
Leave a Comment

Recent News