वैसे देश में ही मदरसों और मस्जिदों से आए दिन कथित इमामों और मौलवियों द्वारा लड़कों के साथ घिनौनी हरकतें करने की घटनाएं अखबारों की सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे पहले गे इमाम कौन है, जिसने खुले तौर पर समलैंगिक होना स्वीकार किया? उस शख्स का नाम है मुहसिन हैंड्रिक्स। ये दक्षिण अफ्रीका के रहने वाले थे, जिनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
दक्षिण अफ्रीकी पुलिस के अनुसार, देश के दक्षिणी शहर गकेबरहा के पास मुहसिन हैंड्रिक्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। दावा किया गया है कि हैंड्रिक्स अपने एक अन्य सहयोगी के साथ शनिवार को कार से कहीं जा रहे थे, उसी दौरान गकेबरहा के पास बेथेल्सडार्प के पास उनकी कार पहुंची तो अचानक से एक कार तेजी से उनकी कार को ओवरटेक किया। हमलावरों ने उनकी कार को ओवरटेक करने के बाद हैंड्रिक्स के निकलने का रास्ता बंद कर दिया। इसके बाद उस कार से दो नकाबपोश हथियारबंद आदमी निकले और कई राउंड फायर हैंड्रिक्स की कार पर किए।
इसके बाद वहां से चले गए। हमलावरों के वहां से जाने के बाद ड्राइवर ने देखा कि हैंड्रिक्स को गोली मार दी गई है और उनकी मौत हो चुकी है। लेकिन, हत्या के मोटिव का पता नहीं चल सका है।
इंटरनेशनल LGBTQ एसोसिएशन ने की निंदा
इस घटना की निंदा करते हुए इंटरनेशनल लेस्बियन, गे, बाइसेक्सुअल, ट्रांस और इंटरसेक्स एसोसिएशन की कार्यकारी निदेशक जूलिया एहर्ट ने एक बयान जारी कर कहा है कि मुहसिन हेंड्रिक्स की हत्या की खबर ने ILGA वर्ल्ड को पूरी तरह से सदमे में डाल दिया है। एसोसिएशन ने आशंका जताई है कि ये घृणा अपराध हो सकता है।
1996 में बने थे समलैंगिक
हैंड्रिक्स मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन शहर में पैदा हुए थे। वर्ष 1996 में सर्व प्रथम मुहसिन हेंड्रिक्स ने खुले तौर पर खुद के समलैंगिक होने की बात को स्वीकार किया था। इसके बाद इस्लामी दुनिया में हड़कंप मच गया। मुस्लिमों ने उनकी काफी आलोचना की थी। लेकिन, हैंड्रिक्स ने विरोधियों के आगे न झुकते हुए दो साल बाद गृह नगर में LGBTQ+ मुसलमानों के अधिकारों की वकालत करते हुए उनके लिए बैठकें शुरू की।
वर्ष 2011 में हेंड्रिक्स के एक दोस्त ने समलैंगिकता के खिलाफ मजबूरन एक उपदेश को सुना, जिसके बाद हेंड्रिक्स ने एक मस्जिद की स्थापना की औऱ वहां के इमाम बन गए। मुहसिन हेंड्रिक्स का कहना था कि अब वक्त आ गया है कि हम अपनी खुद की जगह को शुरू करें, ताकि लोग बिना किसी भेदभाव के इबादत कर सकें। उस मस्जिद का नाम अल घुरबाह रखा गया।
निकाह भी किया था
हेंड्रिक्स जब 29 वर्ष के थे तो उन्होंने अपनी यौन इच्छा के बारे में अपनी अम्मी को बताया। इसके बाद एक मुस्लिम युवती से हेंड्रिक्स का निकाह करवा दिया गया, उससे हेंड्रिक्स को बच्चे भी हुए। पेशे से अरबी भाषा के शिक्षक औऱ फैशन डिजाइनर रहे हेंड्रिक्स ने अपने अब्बू की मौत के बाद अपनी बीवी को अपनी समलैंगिकता के बारे में बताया और तलाक ले लिया।
टिप्पणियाँ