नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्लेटफार्म नंबर 14, 15 और 16 पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने से भगदड़ मच गई, जिसमें दम घुटने से कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई अन्य लोग बेहोश हो गए और घायल हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए।
तीन ट्रेनों के यात्रियों के कारण बढ़ी भीड़
जानकारी के मुताबिक, महाकुंभ में जाने वाली तीन ट्रेनों के यात्री एक ही समय पर प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। इससे हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिससे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और भगदड़ जैसे हालात बन गए। इस दौरान कई लोग बेहोश हो गए और कुछ की हालत गंभीर हो गई।
दिल्ली के उपराज्यपाल ने जताया दुख
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस घटना पर गहरी संवेदना जताई और कहा- “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण जान-माल के नुकसान और घायल होने की दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है। इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैंने मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त से बात कर स्थिति को नियंत्रित करने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मैं लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं।”
रेल मंत्री ने दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा कि हालात काबू में हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया- “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति अब नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अचानक बढ़ी भीड़ को निकालने के लिए चार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया है। अब स्टेशन पर भीड़ काफी कम हो गई है।”
प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
मुख्य सचिव और पुलिस आयुक्त को घटनास्थल पर रहकर राहत कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। डीडीएमए (दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) को भी त्वरित उपाय लागू करने को कहा गया है ताकि आगे ऐसी स्थिति से बचा जा सके।
जांच के आदेश, राहत कार्य जारी
इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और दिल्ली सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने पर भी विचार किया जा रहा है। फिलहाल, रेलवे और पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और आगे किसी भी अव्यवस्था को रोकने के लिए ठोस कदम उठा रहा है।
टिप्पणियाँ