दिल्ली

दिल्ली मेट्रो में शब-ए-बारात पर हुड़दंग, नेटिजन्स बोले- दिल्ली में भी योगी मॉडल की जरूरत, Video वायरल

वहीं इस घटना पर नेटिजन्स ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अब दिल्ली में भी योगी मॉडल की आवश्यकता है।

Published by
Kuldeep singh

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि नियमों को ताक पर रखकर मुस्लिम युवकों ने दिल्ली मेट्रो में जमकर हुड़दंग मचाया। वीडियो शब ए बारात का बताया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अभी नहीं हुई है। कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि कैसे मुस्लिम युवक गेट को फांदकर बाहर निकल रहे हैं।

पत्रकार सागर कुमार ने इस हुड़दंग पर पोस्ट डालकर कहा, “खौफनाक! जहां-जहां जिहादियों की संख्या बढ़ेगी, ये आतंक मचाएंगे। ये वीडियो दिल्ली मेट्रो की है। इन लोगों ने शब ए बारात वाले दिन किस प्रकार का हुड़दंग मचाया है।” इसके साथ ही पत्रकार ने डीएमआरसी और सीआईएसएफ को टैग करके सवाल किया कि आखिर वो उस दौरान कहां थे? ये सुरक्षा के लिहाज से कितना बड़ा खतरा है?

पत्रकार के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार जालीदार टोपी पहने युवक मेट्रो स्टेशन के अंदर हुड़दंगई मचा रहे हैं। मेट्रो स्टेशन में अंदर और बाहर जाने के लिए बनाए गए टोकन वाले बैरियर के ऊपर चढ़कर ये युवक इधर-उधर आ जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर भी लोगों ने व्यक्त किया आक्रोश

इस घटना पर एक्स पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया। इसी क्रम में सत्य सनातन मोदी का परिवार नाम के यूजर ने कहा कि दिल्ली में भी इस समय योगी मॉडल की जरूरत है।

वहीं भारतीय नाम के एक्स यूजर ने कहा कि क्या फायदा होगा ऐसी डेवलपमेंट का जहां इस तरह की असभ्य भीड़ रहती हो, आप बनाते जाइए सब कुछ लेकिन ये राक्षसों की भीड़ क्या किसी आम इंसान को चलने देंगे क्या इस सिचुएशन में कोई आम इंसान या महिला चल सकती है? दिल्ली से बाहर निकालिए घुसपैठियों को और दिल्ली पुलिस UP पुलिस से कुछ सीखे।

Share
Leave a Comment