प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान ऐलान कर दिया कि वे 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। इसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें थैंक्यु कहा है।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्हें ऐतिहासिक ब्लिंकन हाउस में ठहराया गया है। इस दौरे के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने ऐलान किया कि तहव्वुर राणा को भारत में न्याय का सामना करना ही पड़ेगा। ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि मुझे इस बात से बहुत ही खुशी हो रही है कि हमारे प्रशासन ने 2008 आतंकी हमले के दोषी के प्रत्यर्पण को मंजूर दे दी है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग और प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीमा पार से होने वाले आतंकवाद के खिलाफ सख्त एक्शन की आवश्यकता है। मैं इसके लिए राष्ट्रपति ट्रंप का बहुत आभारी हूं। अब हमारे देश की न्यायपालिका उस मुल्जिम के खिलाफ उचित एक्शन लेंगी।
इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों OpenAI के पीछे पड़े हैं एलन मस्क, अब कही ये बात
कौन है तहव्वुर राणा
गौरतलब है कि पाकिस्तानी मूल का कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा के पाकिस्तानी अमेरिकी आतंकी डेविड कोलमैन हेडली से सीधे संबंध हैं। वह 2008 मुबंई हमले का मास्टरमाइंड है। आतंकियों के खिलाफ फाइल की गई चार्जशीट के अनुसार, तहव्वुर राणा ने ही डेविड कोलमैन हेडली और अन्य के साथ मिलकर मुंबई हमले की साजिश रची थी। फिलहाल, वह लॉस एंजिलिस की जेल में बंद है।
टिप्पणियाँ