चेन्नई, (हि.स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर के शोधकर्ताओं ने मानव भ्रूण मस्तिष्क का सबसे बड़ा डेटासेट तैयार करके तंत्रिका विज्ञान में एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है, जिसे “धरणी” नाम दिया गया है। इस डेटासेट में अभूतपूर्व 5,132 प्लेटें शामिल हैं, जो मानव मस्तिष्क के विकास के बारे में अद्वितीय जानकारी प्रदान करती हैं।
आईआईटीएम के ओनली एक्स हैंडल ने बुधवार, 12 फरवरी 2025 को कहा, “सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर के प्रमुख प्रोफेसर मोहनशंकर शिवप्रकाशम और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर में संक्रामक रोगों के प्रमुख डॉ. जॉर्ज एम. वर्गीस के नेतृत्व में टीम ने शुरुआती संदेह को दूर करते हुए द जर्नल ऑफ कम्पेरेटिव न्यूरोलॉजी में दूसरी तिमाही के भ्रूण के मस्तिष्क का पहला 3डी मानचित्र प्रकाशित किया है।”
उन्होंने आगे कहा, “इस परियोजना को प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार श्री के. विजय राघवन और इंफोसिस के सह-संस्थापक श्री क्रिस गोपालकृष्णन से महत्वपूर्ण समर्थन और वित्त पोषण प्राप्त हुआ। इस समर्थन से शोधकर्ताओं को तंत्रिका विज्ञान की सीमाओं को आगे बढ़ाने और एक प्रमुख उपलब्धि हासिल करने में मदद मिली।”
धरानी डेटासेट मानव मस्तिष्क के विकास पर आगे के शोध का मार्ग प्रशस्त करता है, जिसमें तीसरी तिमाही के भ्रूण और वयस्क मस्तिष्क के साथ-साथ तंत्रिका संबंधी रोगों से प्रभावित मस्तिष्क का मानचित्रण भी शामिल है।
इस अभूतपूर्व कार्य में मानव मस्तिष्क के बारे में हमारी समझ में क्रांतिकारी बदलाव लाने तथा तंत्रिका संबंधी विकारों के निदान और उपचार के लिए नए रास्ते खोलने की क्षमता है।
टिप्पणियाँ