नई दिल्ली । फेमस यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। “इंडिया’s गॉट लेटेंट” शो में की गई उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी पर अब भारतीय प्रभावशाली व्यक्तित्व संघ (Bhartiya Influencers Association – BIA) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। संगठन के महासचिव नीलकंठ बक्षी ने इसे “घिनौना और शर्मनाक” बताया है।
सोशल मीडिया पर BeerBiceps को बॉयकॉट करने की मांग तेज हो गई है और कई बड़े इन्फ्लुएंसर्स भी इस मुद्दे पर खुलकर बोल रहे हैं।
BIA महासचिव बोले- ‘रणवीर ने अपने असली रंग दिखाए’
नीलकंठ बक्षी ने एक्स (Twitter) पर लिखा- “एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, @BeerBicepsGuy ने अपनी असली मानसिकता दिखा दी है। कॉमेडी के नाम पर उन्होंने जो कुछ भी कहा, वह न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि नैतिकता की हर सीमा लांघता है।”
क्या था पूरा विवाद?
समय रैना के शो “India’s Got Latent” के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से बेहद अश्लील और बेहूदा सवाल पूछा- “क्या आप जिंदगीभर अपने माता-पिता को सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे, या एक बार खुद उसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहेंगे?”
इस विवादित टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर #BoycottBeerBiceps ट्रेंड करने लगा। लोग इस सवाल को न सिर्फ अश्लील, बल्कि परिवार और समाज की मर्यादा के खिलाफ बता रहे हैं।
महाराष्ट्र सरकार और NHRC की भी एंट्री, केस दर्ज
इस बयान के बाद महाराष्ट्र सरकार और नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन (NHRC) ने भी कड़ा रुख अपनाया है।
🔹 मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र महिला आयोग में रणवीर, समय रैना और शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हो चुकी है।
🔹 NHRC के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने यूट्यूब इंडिया से वीडियो को तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं।
🔹 NHRC ने यह भी कहा कि वीडियो के निर्माता और चैनल से 10 दिनों के भीतर एक्शन रिपोर्ट मांगी गई है।
रणवीर ने मांगी माफी, लेकिन लोग बोले- ‘बहाना मत बनाओ’
सोशल मीडिया पर घिरने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने सोमवार को एक मिनट का वीडियो स्टेटमेंट जारी कर माफी मांगी। कहा- “मुझे ऐसा नहीं कहना चाहिए था। मैं बस माफी मांगने आया हूं। यह मेरी गलती थी। कॉमेडी मेरा फोर्टे नहीं है।”
वहीं लोगों ने रणवीर अल्लाहबादिया की माफी को हाफ-हार्टेड’ और ‘डैमेज कंट्रोल’ करार दिया।
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, ब्रांड्स भी कर सकते हैं दूरी
यूट्यूब पर BeerBiceps के सब्सक्राइबर्स की संख्या 10.5 मिलियन से घटकर 8.1 मिलियन हो चुकी है। यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़े इन्फ्लुएंसर को इस तरह की आलोचना झेलनी पड़ी हो। लेकिन सवाल यह है कि क्या रणवीर इस विवाद से निकल पाएंगे? या फिर यह उनके करियर के लिए बड़ा झटका साबित होगा?
टिप्पणियाँ