सोशल मीडिया

संजय राउत की पोस्ट पर भड़के नेटिजन्स, कहा- उद्धव ठाकरे को घर बैठा दिया, फिर भी घमंड नहीं टूटा

उद्धव ठाकरे ने अपनी सियासत साधने के लिए हरियाणा और दिल्ली के चुनाव परिणामों के बहाने भाजपा को घेरने की कोशिश की है।

Published by
Kuldeep singh

उद्धव ठाकरे अगुवाई वाली शिवसेना के सांसद हैं संजय राउत, जिन्होंने अपनी सियासत साधने के लिए हरियाणा और दिल्ली के चुनाव परिणामों के बहाने भाजपा को घेरने की कोशिश की है। अगर इनके समर्थन वाली पार्टियां जाती जाती है तो ये उसे लोकतंत्र की जीत बताते हैं। अन्यथा हार पर ईवीएम को कोसते हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से संजय राउत ने हरियाणा और दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीटों को लेकर राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश की है।

राउत ने एक्स पर लिखा, “हरियाणा में वोटिंग 5 तारीख को गिनती 8 तारीख को भाजपा को सीट आई 48, दिल्ली में भी वोटिंग 5 तारीख को गिनती 8 तारीख को भाजपा को सीट आई वही 48। गजब संयोग है!”

हालांकि, संजय राउत की इस पोस्ट पर नेटिजन्स ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई। इसी क्रम में सोनल पटेल सनातनी नाम की एक्स यूजर ने स्त्री सम्मान की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कंगना रनौत को प्रताड़ित किया शिवसेना हाफ हो गई, स्वाती मालिवाल को प्रताड़ित किया आप हाफ हो गई। बेचारे उद्धव ठाकरे को घर पर बैठा दिया, फिर भी घमंड नहीं टूटा। हनुमान चालीसा पढ़ने पर नवनीत राणा को जेल में बंद कर दिया, पालघर में संतों को दौड़ा-दौड़ा कर मार दिया पर कोई एक्शन नहीं लिया।

वहीं आशीष पंडित नाम के यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि इन चुनावों में एक और संयोग हुआ और वो ये 2015, 2020 और 2025 के चुनाव में INC को 0 मिला है। नॉटी जी सबसे ज्यादा संयोग तो यह है अपने उद्धव को ही खत्म कर दिया जब से आप ज्यादा बोलना शुरू किए हो।

इसी तरह से एक और यूजर हैं अभिषेक, जो शिवसेना के आप और कांग्रेस के गठजोड़ की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि एक और संयोग है हरियाणा में आप कांग्रेस का समर्थन कर रहे थे, दिल्ली में आप केजरीवाल का समर्थन कर रहे थे। है ना मस्त संयोग??

Share
Leave a Comment