सोशल मीडिया

देश में कितनी है सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर्स’ की संख्या?, जानें

2020 तक भारत में इन्फ्लुएंसरों की संख्या केवल 9.62 लाख थी, लेकिन 2025 तक यह बढ़कर अब 40.6 लाख हो गई है।

Published by
Kuldeep singh

हाल ही में यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी द्वारा भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर कीचड़ उछालने की घटना के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का नाम चर्चा में है। ऐसे में एक सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर भारत में कितने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स हैं? इसका भी जबाव आपके सामने है। भारत में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की कुल संख्या 40.6 लाख के पार हो गई है, जो कि महीने के लाखों रुपए कमाते हैं।

केरल कौमुदी की रिपोर्ट के अनुसार, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग इंटेलीजेंस प्लेटफॉर्म Qoruz ने अपनी रिपोर्ट में इसको लेकर खुलासा किया है। इसमें बताया गया है कि करीब एक लाख से अधिक ऐसे इन्फ्लुएंसर हैं दो कि 20,000 से 2.5 लाख रुपए प्रतिमाह तक की कमाई करते हैं। करीब 3.62 लाख ऐसे इन्फ्लुएंसर हैं, जो कि सोशल मीडिया पर माता-पिता बनने की सलाह देते हैं।

बढ़ी है फैमिली व्लॉगर्स की संख्या

रिपोर्ट के मुताबिक, जब से देश में कोरोना का कहर आय़ा था, उसके बाद से ट्रैवल व्लॉगिंग बढ़ गई है, साथ ही फैमिली व्लॉगर्स में संख्या में तेजी आई है। लोग अपनी निजी जिंदगी को लेकर अपने अनुभवों के बारे में यूट्यूब पर कंटेंट पोस्ट करते हैं, मसलन शादी, रिसेप्शन या और कोई कार्यक्रम। ये चल भी रहे हैं। 2020 से 2025 तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि देश में बीते पांच साल के अंदर इन्फ्लुएंसरों की संख्या में 322 फीसदी का इजाफा हुआ है।

2020 तक भारत में इन्फ्लुएंसरों की संख्या केवल 9.62 लाख थी, लेकिन 2025 तक यह बढ़कर अब 40.6 लाख हो गई है।

गेमिंग इन्फ्लुएंसरों की तेजी से बढ़ी संख्या

खास बात ये है कि देश में ऑनलाइन गेमिंग इन्फ्लुएंसरों की संख्या तेजी से बढ़ी है। गेम इंडस्ट्री की बात करें तो 2020-2022 में ही इन इन्फ्लुएंसरों की बढ़ोत्तरी का दर 213 फीसदी था। वे गेम पेश करेंगे, जिसमें ये इन्फ्लुएंसर पैसे और गैजेट तक इनाम में देते हैं। बता दें कि यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां से बहुत ही आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं। लेकिन, इस बीच भारतीय विज्ञापन मानक परिषद ने भी कहा है कि देश में 69 प्रतिशत ऐसे इन्फ्लुएंसर हैं, जो कि केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण के मानदंडों का उल्लंघन कर रहे हैं।

यूट्यूब पर कर रहे ब्रांड प्रमोशन

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि देश में ऐसे कई इन्फ्लुएंसर हैं, जो कि अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रांड का प्रमोशन करके भी मोटी आय अर्जित कर रहे हैं। देश में ऐसे कई ब्रांड हैं जो कि अपने प्रोडक्ट के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं।

Share
Leave a Comment