दिल्ली की मुस्लिम बहुल मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने अपने वादे को दोहराया कि वह मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगर वह जीतते हैं, तो यह बदलाव करेंगे और दिल्ली में विकास के लिए काम करेंगे। उनका मानना है कि दिल्ली में पीने का पानी, सड़क, स्कूल, पार्क और आवागमन की सुविधाओं की कमी है। इसके साथ ही नालियों की चौड़ाई बढ़ाने और परिधीय सड़कें या पार्किंग बनाने की जरूरत है।
मोहन सिंह बिष्ट ने पहली बार मुस्तफाबाद से चुनाव लड़ा और आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार आदिल खान को 17,578 वोटों से हराया। भाजपा के बिष्ट को 85,215 वोट मिले, जबकि आप के आदिल खान को 67,637 वोट मिले। एआईएमआईएम के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को 33,474 वोट मिले और कांग्रेस के अली मेहदी को 11,763 वोट मिले।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटें जीतीं
दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने 48 सीटों पर जीत हासिल की और दो तिहाई बहुमत प्राप्त किया। चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा के 48 और आप के 22 उम्मीदवार जीतने में सफल रहे, जबकि कांग्रेस इस चुनाव में कोई सीट नहीं जीत सकी।
टिप्पणियाँ