ईरान परमाणु हथियार विकसित करने पर अड़ा हुआ है, उसे अमेरिका समेत पश्चिमी देश इससे रोकना चाहते हैं। इसके लिए एक बार फिर से उन्होंने बातचीत करने की बात को दोहराया है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता ईरान को परमाणु हथियार हासिल करने से रोकना है। लेकिन इसके लिए हम उस पर बमबारी करने के बजाय बातचीत करना पसंद करते हैं।
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने कहा कि मैं ईरान के साथ गैर परमाणु समझौते पर पहुंचना चाहूंगा। मैं इसे उस पर बमबारी के बजाय हासिल करना चाहूंगा। वे मरना नहीं चाहते हैं। वे क्या कोई भी मरना नहीं चाहेगा। उन्होंने कहा कि अगर ईरान अमेरिका के साथ समझौता करता है तो इजरायल उस पर बमबारी नहीं करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि मैं चाहता हूं कि ईरान एक सफल और महान देश बने, लेकिन परमाणु हथियार के बिना। हालांकि, हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ प्रतिबंधों को और अधिक कड़ा करते हुए उसके ऑयल शिप पर प्रतिबंध लगा दिया था। ट्रंप प्रशासन ने एक तीर से दो निशाना साधते हुए चीन को होने वाले निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था। साथ ही धमकी दी थी कि अगर कोई इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ 100 फीसदी टैरिफ लगाए जाएंगे।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम के बाद ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामनेई ने अमेरिका के साथ बातचीत को ही रोक दिया है।
टिप्पणियाँ