दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। पार्टी ने 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा में 48 सीटों पर जीत हासिल की। भाजपा की इस जीत पर देश ही नहीं विदेशों से भी लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि भाजपा की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और प्यारे भारत को बधाई। इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व को सराहा और कहा कि आज भी भारत और अमेरिका में रूढ़िवादी आंदोलन अच्छी तरह से जीवित है।
बता दें कि मैरी मिलबेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसक हैं। उन्होंने कई मौकों पर पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। हाल ही में 26 जनवरी के मौके पर भी उन्होंने भारत को शुभकामनाएं दी। पिछले साल दिसंबर में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचंड जीत पर भी उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा था कि हिन्दी हार्टलैंड कहे जाने वाले इन तीनों राज्यों में प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मजबूत जीत की एक झांकी मात्र है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के दौरे पर गए थे, तो मैरी मिलबेन ने स्टेज पर उनके चरण स्पर्श किए थे।
इसके अलावा एक बार मैरी मिलबेन ने ‘ओम जय जगदीश हरे’ भजन भी गाया था, जो कि काफी वायरल हुआ था।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा में 27 साल के बाद भाजपा ने वापसी की है। इससे पहले पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री थीं।
टिप्पणियाँ