नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर आम आदमी पार्टी (AAP) को सत्ता से बाहर कर दिया है। इस बड़ी जीत के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने इस जीत को विकास, ‘विजन’ और जनता के विश्वास की जीत बताया। पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली ने झूठ और फरेब की राजनीति को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
‘दिल्ली ने आपदा से खुद को मुक्त कर लिया’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत दिल्ली के मतदाताओं का आभार जताते हुए की। उन्होंने कहा- “आज दिल्ली के लोगों में एक उत्साह भी है और एक सुकून भी है। उत्साह विजय का है और सुकून इस बात का है कि दिल्ली को आपदा से मुक्ति मिल गई है। झूठ, टकराव और भ्रष्टाचार की राजनीति को दिल्ली की जनता ने सिरे से नकार दिया है। दिल्लीवासियों ने आज विकास, ‘विजन’ और विश्वास को चुना है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने इस जीत को भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया और कहा कि जनता ने यह साबित कर दिया कि दिल्ली के असली मालिक वही हैं, न कि वे लोग जो खुद को मालिक समझ बैठे थे।
‘जनता ने शॉर्टकट वाली राजनीति का शॉर्ट-सर्किट कर दिया’
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर तगड़ा हमला बोलते हुए कहा- “जनता ने शॉर्टकट की राजनीति को पूरी तरह शॉर्ट-सर्किट कर दिया है। जो लोग झूठे वादों और नौटंकी से सत्ता में आए थे, उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं बचा। ये लोग खुद को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देते थे और दूसरों को बेईमानी का तमगा बांटते थे, लेकिन असल में वे खुद सबसे बड़े भ्रष्टाचारी निकले।”
भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, कहा- लूटी हुई रकम वसूल करेंगे
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी को घेरा और कहा कि अब दिल्ली में पारदर्शिता के नए दौर की शुरुआत होगी। उन्होंने ऐलान किया कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा- “पहले विधानसभा के पहले सत्र में ही ‘कैग की रिपोर्ट’ रखी जाएगी और भ्रष्टाचार करने वालों से लूटी हुई रकम वसूली जाएगी। जिन्होंने जनता के टैक्स के पैसे से अपना ऐशो-आराम का साम्राज्य खड़ा किया था, वे अब बच नहीं पाएंगे।”
‘डबल इंजन सरकार से दिल्ली को मिलेगा विकास’
पीएम मोदी ने दिल्ली के विकास को प्राथमिकता बताते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली को डबल इंजन सरकार के जरिये नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने कहा- “दिल्ली वासियों ने जो भरोसा हम पर जताया है, उसे हम पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। यह हमारा कर्ज है और इसे हम विकास के जरिए लौटाएंगे। हमने हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इससे साफ है कि देश की जनता भाजपा की नीतियों और सुशासन पर भरोसा कर रही है।”
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट से लेकर शिक्षा और स्वास्थ्य तक, हर क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जाएंगे।
पूर्वांचल के मतदाताओं का जताया आभार
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं की अहम भूमिका को स्वीकारते हुए कहा- “मैं पूर्वांचल से सांसद हूं और मुझे गर्व है कि पूर्वांचल के लोगों ने भाजपा पर जो प्यार और विश्वास दिखाया, वह अभूतपूर्व है। मैं पूर्वांचल के अपने भाइयों-बहनों का विशेष आभार व्यक्त करता हूं।”
उन्होंने मिल्कीपुर (अयोध्या) की जीत का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा देश अब तुष्टीकरण नहीं, बल्कि संतुष्टीकरण की राजनीति को अपना रहा है।
कांग्रेस पर तंज- ‘डबल हैट्रिक’ का गोल्ड मेडल मिलना चाहिए’
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की दुर्दशा पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा- “दिल्ली में कांग्रेस ने लगातार छह चुनावों में शून्य हासिल किया है। अगर कोई पार्टी पराजय का ‘गोल्ड मेडल’ जीत सकती है, तो वह कांग्रेस ही है। कांग्रेस अब पूरी तरह परजीवी पार्टी बन चुकी है, जो अपने सहयोगियों को भी ले डूबती है।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रही है और देश के विकास में सबसे बड़ी बाधा बन रही है।
‘जय यमुना मैया’ के साथ खत्म किया संबोधन
पीएम मोदी ने अपने भाषण के अंत में दिल्ली में यमुना सफाई का संकल्प लिया और कहा- “यमुना की सफाई एक कठिन काम है, लेकिन हम इसे हर हाल में पूरा करेंगे। जय यमुना मैया!”
बताया आगे का रोड मैप
कुल मिलकर प्रधानमंत्री मोदी जी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत को विकास, सुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक जीत बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी की नौटंकी वाली राजनीति को पूरी तरह खारिज कर दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार दिल्ली को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी और कांग्रेस पर भी तगड़ा हमला बोला। प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल के मतदाताओं का विशेष आभार व्यक्त किया और दिल्ली में यमुना सफाई का संकल्प लिया।
Leave a Comment